Big Attack By Gunmen On Bus In Pakistan During Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: भले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान को मिल गई है, लेकिन अभी भी देखा जाए तो वहां पहुंचे खिलाड़ी पूरी तरह से खौफ में है. आए दिन पाकिस्तान में आतंकवादी और हथियारबंद हमलावर लोगों को निशाना बना रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बीच में बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने एक बस पर हमला कर दिया जो की देर रात लाहौर की तरफ जा रही थी. इस हमले में सात लोगों की मौत भी हो गई.

Champions Trophy 2025: किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

Champions Trophy 2025

आपको बता दे कि अफगानिस्तान और ईरान के बॉर्डर से लगे इस प्रांत में अलगाववादी विद्रोहियों के खिलाफ पाकिस्तान सालों से मोर्चा लेता रहा है. पूरी घटना को लेकर बताया गया कि लगभग 40 हथियारबंद लोगों ने ग्रुप के कई बसों और वाहनों को रोकी जिनकी आईडी जांच की और फिर सात यात्रियों को बस से उतार कर वहीं पर गोली मार दी.

मारे गए सभी मृतक मध्य पंजाब प्रांत के रहने वाले थे. अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह हत्या क्यों हुई है इसके पीछे का मकसद अभी साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. हालांकी हमलावर भागने में कामयाब हो गए.

बाल-बाल बचे खिलाड़ी

Champions Trophy 2025

पाकिस्तान में इस तरह का हमला कोई नया नहीं है. आए दिन इस तरह के हमले होते रहते हैं. पिछले साल अगस्त के महीने में अलगाववादी आतंकियों ने पाकिस्तान में हमले की एक लहर चलाई जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई.

आपको बता दे कि लगभग 29 साल के बाद पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी मिली है. अगर इस बार खिलाड़ियों की सुरक्षा में किसी तरह की कोई भी चूक होती है तो पाकिस्तान की सुरक्षा कटघरे में खड़ी हो सकती है. यही वजह है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस वक्त चुनौती से घिरी हुई है.

Read Also: न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम को पड़ी दोहरी मार, खुद ICC ने की मेजबानों की इंटरनेशनल बेज्जती