Big Blow For Pakistan During Icc World Cup 2023 Most Important Player Of Their Team Out Due To Injury

ICC World Cup 2023: पाकिस्तान टीम का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अब तक का सफल मिला-जुला ही रहा है। उन्होंने अपने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज की, वहीं अगले चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पिछले मैच में उन्होंने वापसी करते हुए बांग्लादेश को शिकस्त दी। उनके अब 6 अंक हैं और अंतिम-4 में पहुंचने के नजरिए  उन्हें आने वाले मुकाबलों में जीत दर्ज करने की जरूरत होगी। अगले मैच में वह 4 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी। हालांकि इस मैच से पहले उनके लिए एक बुरी खबर आ रही है। उनकी टीम का धाकड़ खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के बीच लगा झटका

Pakistan Team
Pakistan Team

विश्व कप 2023 के बीच पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शादाब खान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी की टेक्निकल कमिटी से स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल करने कि इजाजत मांगी है। हालांकि इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि शादाब (Shadab Khan) साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके सिर में गहरी चोट आई थी जिसके चलते वह मैदान से बाहर चले गए थे।

यह भी पढ़ें: इन दो छोटी टीमों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई, पाकिस्तान समेत ये टीमें जगह बनाने में हुई नाकामयाब

न्यूजीलैंड से होगा करो या मरो का मुकाबला

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। अंक तालिका की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड 7 मैचों में चार जीत और तीन हार समेत 8 अंक लेकर चौथे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान इतने ही मैचों में 6 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर मौजूद है। ऐसे में ये दोनों ही टीमें मुकाबले को अपनी मुट्ठी में करने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी।

 

VIDEO: ‘हमें बिरयानी खाने दो…’, पाकिस्तान की हार पर हुआ सवाल, तो भड़क गए इफ्तिकार अहमद, पत्रकारों से जा भिड़े

"