Pakistan Team: क्रिकेट का रोमांच आने वाले समय में कई गुना बढ़ने वाला है। दरअसल 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहे हैं। इसके कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का होगा। देखना है कौन सी टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल रहेगी। हालांकि उससे पूर्व पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) में एक बार फिर उथल पुथल मच गई है। दरअसल टीम के दिग्गज सदस्य ने टीम का साथ छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, वह किसी अन्य टीम के साथ जुड़ गए हैं।
भारत-पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में होगी भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की प्रतिद्वंदिता सदियों पुरानी है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेदों का असर मैदान पर खिलाड़ियों के बीच मैदान पर भी देखने को मिलता है। ये दोनों जब एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती हैं, तो मुकाबला कांटे की टक्कर का देखने को मिलता है। इस साल इन दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भिड़ंत होगी। 9 जून को यह मैच खेला जाएगा। न्यूयॉर्क इस महामुकाबले की मेजबानी करेगा। पिछले साल इन दोनों टीमों की तीन बार टक्कर हुई थी। एक बार मैच बारिश की वजह से धुल गया था। वहीं टीम इंडिया ने दो बार पड़ोसियों को बुरी तरह पटखनी दी थी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस गेंदबाज को अजित अगरकर अब कभी नहीं देंगे मौका, टी20 से हमेशा कर दिया बाहर
इस दिग्गज ने छोड़ा Pakistan Team का साथ
पिछले साल भारत में हुए एकदिवसीय विश्व कप के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) में उछल-पुथल मच गई थी। बाबर आजम ने तीनों फॉर्मैट की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैनेजमेंट में कई सारी नियुक्तियां भी की थी। इसी बीच उनकी टीम के हेड कोच रहे और करीब 5 साल इस टीम के साथ जुड़ रहने वाले ग्रांट ब्रैडबर्न ने अपना करार खत्म कर दिया है। बता दें कि उन्होंने 2018 से लेकर 2020 तक सहायक कोच की भूमिका में थे। वह अब ग्लमॉर्गन के साथ जुड़ गए हैं. उन्होंने ग्लमॉर्गन के मुख्य कोच के तौर पर तीन साल की डील पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
शराब पीने की वजह से बर्बाद हुआ इस भारतीय तेज गेंदबाज का करियर, वसीम अकरम से भी ज्यादा करता था स्विंग