IPL 2024: अब से कुछ ही महीनों बाद क्रिकेट का महाकुंभ या यूं कहें कि क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज होगा। एक बार फिर एक से बढ़कर एक धाकड़ क्रिकेटर इसमें शिरकत करेंगे। पिछले साल के अंत में दुबई में आईपीएल 2024 को लेकर मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी फ्रेंचाइजी ने कई धुरंधर खिलाड़ियों को करोड़ों की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इससे लीग का रोमांच और बढ़ने वाला है। वहीं इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। उनकी टीम का धाकड़ गेंदबाज बाहर हो गया है।
IPL 2024 जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी RCB
आईपीएल का इस साल 17वां संस्करण खेला जाएगा। अब तक 16 सीजन खेला जाएगा। आरसीबी एक भी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है। हालांकि इसमें पहले संस्करण से बड़े और धाकड़ क्रिकेटर जैसे- क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शेन वाटसन आदि के रहने के बावजूद वह खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। ऐसे में आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनके फैंस को उनसे यह उम्मीद होगी कि वह चैंपियन बनें और उनके चेहरे पर खुशी ला सके। इस बार इस टीम की तरफ से टॉम करन, अल्जारी जोसेफ जैसे कुछ नए खिलाड़ी खेलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को मिला हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट, बल्ले से लगता है लंबे-लंबे छक्के
IPL 2024 से पहले आरसीबी के लिए आई बुरी खबर
फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी की आईपीएल 2024 (IPL 2024) जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। दरअसल टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज रिस टॉपले (Reece Topley) पूरे सीजन से बाहर होने जा रहे हैं। दरअसल वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्हें उनकी फिटनेस के चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एनओसी नहीं दिया। इस वजह से वह आगामी पाकिस्तान सुपर लीग नहीं खेल पाएंगे। वहीं मार्च में शुरु होने वाले आईपीएल 17 में भी उनके खेलने पर बहुत बड़ सवालिया निशान खड़ा हो गया है। दरअसल टीम मैनेजमेंट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर उनपर कड़ा रवैया अपना रही है।