Big Blow For Team India This Star Player Ruled Out From Asia Cup 2023 Due To Injury

Asia Cup 2023: आज तारीख है 3 सितंबर और आज एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) की टीमें इस मैच में आमने-सामने हैं। टॉस जीता था बांग्लादेशी टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 200 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के लिए अब तक यह मैच अच्छा नहीं गुजरा है। इसके अलावा उनके स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।

बांग्लादेश पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंची

Ban Vs Afg
Ban Vs Afg

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और गिरा बांग्लादेश के पक्ष में। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इसके बाद मोहम्मद नईम 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े मेंहदी हसन मिराज और नजमुल होसैन शैंटो ने चौथे विकेट के लिए 150 से ज्यादा की पार्टनरशिप की।

यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस बड़ी वजह से मैच हुआ रद्द!

अफगानिस्तान को एशिया कप के बीच लगा झटका

Rashid Khan
Rashid Khan

बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) का मैच चल रहा है। बांग्लादेश ने अपनी पारी काफी मजबूत कर ली है। धीरे-धीरे वह बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की हालत काफी खस्ता हो गई है। उनके गेंदबाज बीच के ओवर में विकेट चटकाने में नाकाम रहे। इसके अलावा अफगानिस्ता की टीम को एक और झटका लगा। उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। हालांकि थोड़ी देर बाद वह प्राथमिक उपचार के बाद दुबारा मैदान पर उतर गए। देखना है वह आने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) के मैचों में उलब्ध रहेंगे या नहीं।

 

82 रन की पारी खेलने के बावजूद नेपाल के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे ईशान किशन, रोहित का दुश्मन करेगा रिप्लेस