Big-Blow-To-Bangladesh-Before-Asia-Cup-2023-This-Hindu-Player-Out-Of-Team

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)  का आगाज आज यानि 30 अगस्त से हो रहा है। इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशियाई टीमों के पास यहां अपनी ताकत और कमजोरी को आजमाने का अच्छा मौका होगा। मगर टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है। उनका एक मैच विनर खिलाड़ी पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी और क्यों वो बिना के भी मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

बांग्लादेश का यह खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Litton Still Recovering From Fever, Won'T Fly To Sri Lanka Today

एशिया कप 2023 के शुरुआती दिन ही बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास पूरे टूर्नामेंट के लिए बाहर हो गए हैं। लिटन वायरल बुखार से उबर नहीं पाए और इसी वजह से वो टीम के साथ श्रीलंका नहीं गए। किसी भी मुकाबले में बांग्लादेश की सफलता के लिए लिटन की मौजूदगी काफी अहम होती है। वह एकदिवसीय प्रारूप में बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं।

लिटन पहले ही ओवर से अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं। अब तक उन्होंने 72 वनडे मैचों में 33.03 की औसत और 88.06 की स्ट्राइक रेट से 2,213 रन बनाए हैं। इसके अलावा 50 ओवर प्रारूप में उनके नाम 176 के उच्चतम स्कोर के साथ 5 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: कप्तान बनने के लिए रोहित शर्मा का दुश्मन बना ये खिलाड़ी, सालों से रही हैं दोनों के बीच गहरी दोस्ती

अब यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Anamul Haque To Join Bangladesh Test Squad As Yasir Ali'S Replacement - News18

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीबी ने लिटन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। 30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय, लिटन दास की जगह टीम में शामिल हुए हैं। बांग्लादेश की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष मिन्हाजुल आबेदीन ने रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए कहा,

“अनामुल घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने बांग्लादेश टाइगर्स कार्यक्रम से उन पर नजर रखना जारी रखा है। वह हमेशा हमारे प्लान में शामिल थे। लिटन के बाहर होने के कारण हमें ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो टॉप ऑर्डर में खेल सके और विकेटकीपिंग करने में भी निपुण हो। ऐसे में अनामुल अच्छे विकल्प हैं।”

ऐसा है अनामुल का इंटरनेशनल करियर

Bangladesh Cricketer Anamul Haque Creates A World Record | Chase Your Sport - Sports Social Blog

30 साल के अनामुल हक़ ने अपने इंटरनेशनल करियर में 44 वनडे मैचों में 30.58 की औसत से 1254 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम पांच अर्धशतक और तीन शतक दर्ज हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2022 में टीम इंडिया के खिलाफ खेला था। हालांकि, वह मैच उनके लिए अच्छा नहीं गया और उन्होंने सात गेंदों पर सिर्फ आठ रन बनाए थे। आपको बता दें कि बांग्लादेशी टीम का एशिया कप 2023 का अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकल में गुरुवार को खेलना है।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के बाद झारखंड का ये खिलाड़ी बनाएगा टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन, अकेले दम पर जिताने का माद्दा रखता है

"