Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

Team India: एशिया कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। गुरुवार, 30 अगस्त को टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

भारतीय चयनकर्ताओं ने इसी साल अक्टूबर – नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया था, जिसमें लम्बे समय से टीम (Team India) से बाहर चल रहे चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। फैंस को इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। मगर इसी बीच खबर आ रही है कि केएल राहुल टूनामेंट के शुरूआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे।

राहुल द्रविड़ ने की पुष्टि

Image

एशिया कप के लिए स्क्वाड का ऐलान करते समय ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बता दिया था कि दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टूर्नामेंट के कुछ शुरूआती मैच मिस कर सकते हैं। मगर अब हेडकाच राहुल द्रविड़ ने इस बात की पुष्टि कर दी है।

राहुल द्रविड़ ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल एशिया कप 2023 के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इससे साफ हो गया है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ 2 और 4 सितंबर को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के बाद झारखंड का ये खिलाड़ी बनाएगा टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन, अकेले दम पर जिताने का माद्दा रखता है

कौन लेगा राहुल की जगह?

Ishan Kishan
Ishan Kishan

अजित अगरकर ने बताया था कि केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल 2023 के दौरान लगी चोट ठीक हो चुकी है, लेकिन एनसीए में रिहैब के दौरान उन्हें एक ताजा चोट लगी है, जो उन्हें परेशान कर रही है। राहुल एशिया कप के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हैं और लगातार प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं। वे विकेटकीपिंग ड्रिल करते हुए नजर आए और उन्होंने भी बल्लेबाजी की। ऐसे में अब केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट के पास टीम के साथ ट्रैवल कर रहे बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का विकल्प भी मौजूद है।

ऐसा रहा है केएल का करियर

टीम इंडिया को एशिया कप से पहले लगा बड़ा झटका, 2 मैचों से बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज
Kl Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने नीली जर्सी वाली टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। वे तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया (Team India) का अहम हिस्सा बन चुके हैं। राहुल ने भारत के लिए अब तक 47 टेस्ट मैचों में 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं  इसके अलावा उन्होंने 54 वनडे मैच में 45.14 की औसत के साथ 1986 रन, जबकि 72 टी20 मैच में राहुल ने 37.75 की औसत के साथ 2265 रनों को अपने नाम किया। इस  दौरान उनके बल्ले से कुल 14 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: कप्तान बनने के लिए रोहित शर्मा का दुश्मन बना ये खिलाड़ी, सालों से रही हैं दोनों के बीच गहरी दोस्ती