IPL 2024: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का रोमांच अपने चरम पर है। सभी टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए जदोजहत कर रही है। मगर इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के अगले सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसमें आईपीएल टीमों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख से लेकर खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख तक की जानकारी शामिल है। साथ ही सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर अधिकतम कितने पैसे लुटा सकेंगे, इसका भी खुलासा हो गया है। आइये आपको बताते हैं कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर अब तक क्या क्या जानकारियां सामने आई हैं?
टीमें कब तक जारी करेंगी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट?

आईपीएल के 17वें संस्करण के आए ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक अपने रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल की मैनेजिंग कमेटी को सौंपनी होगी। इसके लगभग एक महीने बाद खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आने के बाद दिसंबर की शुरुआत में ऑक्शन पूल तैयार किया जाएगा। ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को तय किया गया है और यह कार्यक्रम दुबई में आयोजित किए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि यह पहली बार है, जब आईपीएल ऑक्शन को विदेश आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह का चेला खत्म करेगा यशस्वी जायसवाल का करियर, दो शतक और दो अर्धशतक लगा टीम इंडिया में दोवदारी
फ्रेंचाइजियों की पर्स वैल्यू में किया गया है इजाफा

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए अपनी टीम तैयार करने के लिए हर फ्रेंचाइजी के पास 100 करोड़ रुपए का पर्स होगा। पिछले सीज़न में यह पर्स वैल्यू 95 करोड़ थी। आईपीएल 2023 के अनुसार पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा रकम है। उसके पास 12.20 करोड़ रुपए शेष हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम केवल 5 लाख की पर्स वैल्यू है।
हालांकि, हर सीजन से पहले सभी टीमें अपने खिलाड़ियों में बदलाव करती हैं। ऐसे में 15 नवंबर को जब रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आएगी, तो साफ़ हो जाएगा कि किस टीम के पास अगले सीजन के लिए सर्वाधिक पर्स वैल्यू है।