Big-News-Fans-Got-A-Big-Shock-These-2-Great-Players-Were-Out-Of-Asia-Cup-2023

श्रीलंका में चल रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान कल 11 सितंबर 2023 को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच खेला गया। उस मैच में भारतीय टीम ने 228 रनों से तगड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही सुपर 4 के ग्रुप स्टेज में भारत पहले नंबर पर पहुंच चुकी है। जिसकी रन रेट इस समय +4.560 है। तो वहीं पाकिस्तान की टीम को करारा झटका लगा है और वह तीसरे नंबर पर लुड़क चुकी है। इस बीच तमाम क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर भी सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि दो कमाल के प्लेयर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

यह दो खिलाड़ी हुए बाहर

Agha Salaman
Agha Salaman

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान पर इस वक्त मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। भारत के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान के तीन प्लेयर चोटिल हुए हैं। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रउफ तथा नसीम शाह का एशिया कप के बचे हुए मैचों में खेलना भी तय नहीं माना जा रहा है। पाकिस्तान के बल्लेबाज आगा सलमान भी इस समय हॉस्पिटल में हैं और वो इस टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकते हैं।

भारत के खिलाफ सबसे पहले पाकिस्तान के फास्ट बॉलर हारिस रउफ चोटिल हुए। हारिस रउफ ने रिजर्व डे के दिन बॉलिंग ही नहीं की और वो मैदान से बाहर ही खड़े रह गए। नसीम शाह हाथ में समस्या के चलते भारतीय टीम की पारी के 49वें ओवर में मैदान से बाहर रवाना हो गए और बल्लेबाजी करने के लिए भी क्रीज पर भी नहीं लौट पाए। इन दोनों खिलाड़ियों की चोट इस समय काफी गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल के लिए तो पाकिस्तान की तमाम मेडिकल टीम ने दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर बारीकी से नज़र बना रखी है।

बैकअप खिलाड़ी भी पहुंचे श्रीलंका

Haris Rauf
Haris Rauf

एबीपी न्यूज की एक खास रिपोर्ट के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है कि चोट की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बैकअप खिलाड़ियों को भी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए श्रीलंका बुला लिया है। शाहनवाज ढानी तथा जमन खान को बतौर बैकअप प्लेयर ही श्रीलंका बुलाया गया है। मंगलवार (12 सितंबर 2023) को हारिस रउफ और नसीम शाह का फिटनेस अपडेट सामने आने वाली है। अगर ये दोनों ही खिलाड़ी यहाँ से इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो फिर बैकअप प्लेयर शाहनवाज ढानी और जमन खान को ही पाकिस्तान की टीम के साथ जोड़ा जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: पहले हवा में उछले, फिर लहराया बल्ला, और किया ईश्वर को नमन, विराट कोहली ने कुछ ऐसे मनाया 47वें शतक का जश्न

संजू सैमसन नहीं बल्कि यह दिग्गज विकेटकीपर करेगा केएल राहुल को एशिया कप में रिप्लेस, लगाता लंबे-लंबे छक्के

"