Asia Cup 2023: टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेल रही है। टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला,जो बारिश के कारण अनिर्णित रहा। अब टीम इंडिया को सुपर-4 में जाने के लिए आज खेले जाने वाले मुकाबलें में नेपाल से जितना होगा,जिसकी पूरी संभावना है की टीम इंडिया नेपाल को बड़ी ही आसानी से हरा सकती है। जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) सुपर 4 में जाएगी। इसी बीच ऐसी खबर भी सुनने को मिल रही है की टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के अंतिम 3 मुकाबले जो सुपर 4 में खेलेगी,उसके लिए टीम इंडिया की टीम प्रबंधन नई टीम के साथ उतर सकती है। जिसमे ईशान किशन (Ishan Kishan) को बाहर किया जा सकता है।
इस खिलाड़ी की वजह से बाहर होंगे ईशान किशन

टीम इंडिया (Team India) अपने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के अंतिम लीग मुकाबले में नेपाल को हराकर सुपर 4 में पहुँच जाएगी,इस बात से लगभग सभी निश्चिंत है। इसीलिए टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबलें के बाद एशिया कप 2023 के सुपर 4 के लिए रणनीतियाँ तैयार करने में जुट गई है। टीम इंडिया का टीम प्रबंधन एशिया कप 2023 के सुपर-4 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है,क्योंकि केएल राहुल (KL Rahul) जो पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन मैं चयन के लिए उपलब्ध नही थे,वह तब तक फिट हो जाएंगे और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस कारण से टीम इंडिया ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह उनको अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।
अंतिम 3 मैचों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सुपर-4 के लिए अगर टीम इंडिया (Team India) क्वालफाइ करती है,तो उसका पहला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा और अगले 2 मुकाबले 12 और 15 सितंबर को ग्रुप बी से सुपर 4 में आने वाली टीमों के साथ होगा। इन 3 मैचों में टीम इंडिया की टीम प्रबंधन केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दे सकती है,इसके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। हालांकि ईशान किशन ने अपने अंतिम 4 पारियों में 4 अर्धशतक लगाया है। टीम इंडिया केएल राहुल को टीम इंडिया में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जगह भी शामिल कर सकती है,हालांकि ऐसी संभावनए कम है की केएल राहुल की जगह श्रेयस अय्यर को बाहर किया जाए।
सुपर-4 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल (विकेटकीपर),हार्दिक पंड्या,रविंद्र जडेजा,कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज