Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है जहां भारतीय स्क्वाड में यशस्वी जयसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
भारत को दुबई में पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है और टीम इंडिया की यही मंशा होगी कि वह जीत के साथ शुरुआत करें यही वजह है कि भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में करना चाहेगी.
Champions Trophy: इस कारण वरुण चक्रवर्ती होंगे बाहर
यह तय है कि मैनेजमेंट वरुण चक्रवर्ती से ऊपर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका देगी क्योंकि उनके पास बड़े मैच का अनुभव है और ऐसे में वह इस टूर्नामेंट के लिए दावेदार है. कुलदीप यादव इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा है जिन्होंने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में 9.4 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया.
वहीं चक्रवर्ती का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धांसू कमबैक रहा लेकिन अभी उन्हें अपने बारी का इंतजार करना पड़ सकता है. भारतीय टीम तीन स्पिनर के साथ उतरेगी जबकि दो मेन तेज गेंदबाज होंगे और हार्दिक तीसरे तेज गेंदबाज का विकल्प होंगे. इस तरह भारतीय टीम के पास कुल मिलाकर 6 गेंदबाजी ऑप्शन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए हो जाएंगे.
हर मैच जीतने की कोशिश में होगा भारत
आपको बता दे की यशस्वी जयसवाल की जगह भले वरुण चक्रवर्ती को टीम में मौका दिया गया है लेकिन उनके कम अनुभवी होने की वजह से उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा सकता है. जब से गौतम गंभीर हेड कोच बने हैं उनका जोर टीम में कम से कम 8 बल्लेबाजों को शामिल करने पड़ रहा है और वह अपनी इसी रणनीति के साथ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी आगे बढ़ेंगे.
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का खेलना पूरी तरह तय है. आपको बता दे कि भारत के ग्रुप में बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड है.
Read Also: Team India को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से बाहर हुए ऋषभ पंत