Cricket: दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों की अगर चर्चा होगी तो क्रिकेट (Cricket) का नाम टॉप-3 में जरूर आएगी। पिछले कुछ वर्षों में इसका विस्तार बड़ी ही तेजी के साथ हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण है टी20 क्रिकेट। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मैट ने पूरे विश्व में धूम मचाई हुई है। विश्वभर में अब अलग-अलग टी20 लीग खेली जाती है। यही वजह है कि आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड भी बनते हैं जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं। उसी कड़ी में एक और महारिकॉर्ड बन गया है। दरअसल एक मैच के दौरान गेंदबाज ने एक ओवर की सभी गेंदों पर विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
Cricket इतिहास का सबसे बड़ा कीर्तिमान

क्रिकेट (Cricket) का रोमांच इस समय तमाम क्रिकेट प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। भारत में इस समय आईसीसी का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) खेला जा रहा है। हालांकि उसके इतर एक अन्य टूर्नामेंट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल यह ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट में बीते दिन एक थर्ड ग्रेड टूर्नामेंट के दौरान मुदगीराबा नेरंग और डिस्ट्रिक्ट्स और सर्फर्स पैराडाइज के बीच मुकाबला खेला गया। गोल्ड कोस्ट में हुए इस मैच में मुदगीराबा नेरंग के कप्तान गैरेथ मॉर्गन (Gareth Morgan) ने मैच के आखिरी ओवर की 6 गेंदों पर 6 विकेट चटका दिया।
रोमांच से भरपूर रहा ये मुकाबला
गोल्ड कोस्ट में बीते दिन मुदगीराबा नेरंग डिस्ट्रिक्ट्स और सर्फर्स पैराडाइज क्रिकेट (Cricket) इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में आमने-सामने थी। मुदगीराबा नेरंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्फर्स पैराडाइज का एक समय स्कोर 4 विकेट पर 174 रन था। उन्हें आखिरी ओवर में जीतने के लिए महज पांच रनों की जरूरत थी। गेंदबाजी करने आए गैरेथ मॉर्गन (Gareth Morgan) ने इस ओवर की 6 की 6 गेंदों पर विकेट चटकाकर विरोधी टीम को ऑलआउट कर दिया। उन्होंने अपनी टीम को 4 रनों की रोमांचक जीत दिला दी।
जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान