Boards-Shameful-Decision-In-The-Middle-Of-Edgbaston-Test-A-Player-Who-Tarnished-Cricket-Was-Made-The-New-Coach

New Coach: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। एजबेस्टन टेस्ट के बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे बोर्ड के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट के बीच बोर्ड ने नए कोच (New Coach) की नियुक्ति कर दी है। हैरान करने वाली बात यह है कि बोर्ड ने यह जिम्मेदारी उस खिलाड़ी को दी है जो क्रिकेट जगत को कलंकित कर दिया था। तो आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..

इस कलंकित खिलाड़ी को बनाया गया नया कोच

New Coach
New Coach

दरअसल आईपीएल 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी ठहराए गए राजस्थान रॉयल्स के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-14 टीम का नया हेड कोच (New Coach) बनाया है। आपको बता दें, अंकित पर बीसीसीआई ने साल 2013 में आजीवन प्रतिबंध लगाया था, लेकिन 2021 में इसे घटाकर सात साल कर दिया गया था। इसके बाद साल 2023 में अंकित ने क्लब क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने मुंबई के कर्नाटक स्पोर्ट्स क्लब के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखा। इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट की कोचिंग के लिए लेवल-1 की परीक्षा पास की। इसके बाद MCA ने उन्हें मुंबई की अंडर-14 टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया है। इस पर अंकित ने MCA का धन्यवाद किया है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में टी20 मुकाबलों के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, CSK के 5 खिलाड़ियों पर चयनकर्ता हुए मेहबान

आखिर क्या था पूरा मामला?

दरअसल आईपीएल 2013 में एस. श्रीसंत, अजीत चंडिला और अंकित चव्हाण पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे। बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने तीनों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, 2015 में दिल्ली ट्रायल कोर्ट में तीनों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले थे। इस कारण सबूतों के अभाव के चलते सभी को बरी कर दिया था, लेकिन बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर प्रतिबंध जारी रखा। जून 2021 में बीसीसीआई ने चव्हाण का प्रतिबंध घटाकर सात साल कर दिया था। जिससे उन्हें 2023 में प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी का मौका मिला।

अंकित ने अपने क्रिकेट के करियर में 18 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट ए, और 13 आईपीएल मैच खेले हैं। वे धीरे-धीरे क्रिकेट से कोचिंग की तरफ बढ़े और अब उन्हें युवाओं (New Coach) को तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

इन खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने घरेलू सीजन के लिए कोच और चयनकर्ता नियुक्तियों की भी घोषणा की है। रणजी ट्रॉफी टीम के कोच ओंकार साल्वी को उनके पद पर बरकरार रखा गया है। उनके नेतृत्व में टीम के अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का गेंदबाजी कोच (New Coach) भी नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल को फिर से चयन समिति के अध्यक्ष पद पर बनाए रखा गया है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.. पृथ्वी शॉ का बल्ला बना गेंदबाजों का काल, 50 ओवर तक बरपाया कहर, ठोक दिया ऐतिहासिक दोहरा शतक

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...