Ranji Trophy 2024: भारत इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबानी कर रहा है। मगर इसके साथ ही भारत में रेड बॉल क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट यानि रणजी ट्रॉफी भी जारी है। इसमें युवाओं से लेकर अनुभवी सभी खिलाड़ी अपनी बाजुओं का जोर दिखा रहे हैं।
इसी बीच प्रसिद्ध बॉलीवुड डायरेक्टर के बेटे ने भी रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में अपना लगातार चौथा शतक जड़ कर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और अब किस टीम के खिलाड़ी उन्होंने तीन डिजिट का आंकड़ा छुआ है।
12th फेल के डायरेक्टर के बेटे से मचाया धमाल
हाल ही में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म है 12th फेल के डारेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) में धमाल जारी है। उन्होंने टूर्नामेंट की अपनी लगातार चौथी शतकीय पारी खेल अपनी क्षमता का परिचय दिया है। अग्नि ने अपना चौथा शतक मेघालय के खिलाफ जारी मैच में जड़ा है।
25 वर्षीय बल्लेबाज ने केवल 90 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 105 रन की शानदार पारी खेली। अग्नि की इस बेहतरीन इनिंग की बदौलत ही मिजोरम की टीम अपनी पहली पारी में 359 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं अग्नि चोपड़ा
अग्नि चोपड़ा ने सिक्किम के खिलाफ मुकाबले के साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और इसी मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेल अपनी प्रतिभा का ट्रेलर दिखा दिया। इसके बाद उन्होंने नागालैंड और अरुणाचल के खिलाफ मैच में भी शतक जड़ दिया।
वहीं, अब मेघालय के खिलाफ उन्होंने टूर्नामेंट का अपना लगातार चौथा शतक जड़ दिया है। मैच की बात करें, तो मिजोरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने अपनी पहली पारी में अग्नि के शतक की बदौलत 101.1 ओवरों में 359 रन बनाए। इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक मेघायल की टीम 14 ओवरों में 28/2 रन बना चुकी है।
यह भी पढ़ें: पहला टेस्ट खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी पर BCCI का चलेगा हंटर, अब संन्यास लेने पर होगा मजबूर