Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो का होगा। भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें ये मैच हर हाल में जीतना होगा।
आपको बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन बाद में ये सीरीज उनके लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुई है। मेलबर्न में मिली हार के बाद भारतीय टीम का इस सीरीज को जीतने का सपना तो टूटा ही है। साथ ही इस सीरीज ने भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ियों को भी छीन लिया है।
BGT ने छीने टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ी
1. रविचंद्रन अश्विन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) भारतीय फैंस के लिए बुरा सपना तब साबित हुई जब दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। आपको बता दें, ये सीरीज अश्विन के लिए काफी अहम मानी जा रही थी। लेकिन टीम में नियमित मौके न मिलने के चलते और बढ़ती उम्र के कारण उन्होंने इस सीरीज के बीच में ही टीम इंडिया का साथ छोड़ दिया और संन्यास की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें: दो महीने बाद ही गौतम गंभीर से छिनेगी कुर्सी, ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया हेड कोच
2. रोहित शर्मा
रविचंद्र अश्विन के संन्यास लेने के बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा है। कयास लगाए जा रहे है कि इस सीरीज के खत्म होते ही रोहित शर्मा भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह सकते। आपको बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) रोहित शर्मा के लिए भी किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुई है। इस पूरी सीरीज में उनके बल्ले से अबतक महज 31 रन ही निकले है। जिसके चलते माना जा रहा है कि वे जल्द ही संन्यास लेने की घोषणा कर सकते है।
3. विराट कोहली
हाल ही में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर (Border Gavaskar Trophy) ट्रॉफी भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए भी कुछ खास साबित नहीं हुई है। आपको बता दें, इस पूरी सीरीज में किंग कोहली बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए है। इससे पहले भी कोहली टेस्ट फॉर्मेट में लगातार संघर्ष करते नजर आए है। जिसके चलते लोग उनके संन्यास की मांग कर रहे है। ऐसे में माना जा रहा है। की इस सीरीज के खत्म होते ही विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते है।