India: भारत जैसे देश में क्रिकेट महज़ एक खेल नहीं, बल्कि एक धर्म है। हर गली-मोहल्ले से एक बच्चा जरूर टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखता है, लेकिन जब सपनों को उड़ान देने के लिए मैदान कम पड़ जाएं, तो कुछ खिलाड़ी वो रास्ता चुनते हैं जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होती। ऐसे ही कुछ भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने चौंकाने वाला फैसला लिया। उन्होंने न सिर्फ भारत (India) को छोड़ दिया, बल्कि अब विदेशी झंडे के नीचे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये 3 खिलाड़ी जिन्होंने भारत को अलविदा कहकर विदेशी टीमों में बनाई अपनी जगह।
1. हरमीत सिंह (यूएसए)

हरमीत सिंह को भारत (India) का अगला स्टार स्पिनर माना जाता था। मुंबई में जन्मे हरमीत ने 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उनका एक्शन, लाइन-लेंथ और विकेट लेने की क्षमता उन्हें खास बनाती थी। लेकिन लगातार मौके ना मिलने से निराश होकर उन्होंने भारत (India) को छोड़ अमेरिका की राह पकड़ ली। आज हरमीत अमेरिका की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने यूएसए का प्रतिनिधित्व किया था।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
2. समरजीत सिंह (इटली)
पंजाब में जन्मे समरजीत सिंह ने कभी नहीं सोचा था कि वे भारत (India) की बजाय इटली के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। एक तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने इटली की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई और आईसीसी के एसोसिएट टूर्नामेंट्स में दमदार प्रदर्शन किया। समरजीत का सफर दिखाता है कि प्रतिभा को देश की सीमाएं नहीं रोक सकतीं।
3. तनवीर संघा (ऑस्ट्रेलिया)
तनवीर संघा का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता पंजाब से हैं। भारतीय जड़ें रखने वाले इस युवा लेग स्पिनर ने घरेलू क्रिकेट और बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया की टी20 और वनडे टीम में जगह हासिल कर ली है। तनवीर की स्पिन में वो धार है जो किसी भी बल्लेबाज को चकमा दे सकती है। भारतीय फैंस आज भी उन्हें अपना मानते हैं, लेकिन तनवीर अब कंगारू जर्सी में जलवा दिखा रहे हैं।