Bumrah Is Out Of Champions Trophy 2025, This Dangerous Player Will Replace Him

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज होने जा रहा है। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। ‘मिनी वर्ल्ड कप’ कहलाए जाने वाला ये टूर्नामनेट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। जबकि भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामनेट के लिए अब बहुत जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इस खूंखार खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

Champions Trophy 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह!

Jaspreet Bumrah
Jaspreet Bumrah

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है, लेकिन उससे पहले ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो बुमराह की चोट ठीक होने में समय लग सकता है। ऐसे में वह अगले छह महीने के लिए सक्रिय क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाएंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को मौका दें सकती है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, कप्तान हुआ बाहर, इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Mohammad Shami
Mohammad Shami

जसप्रीत बुमराह अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर होते है तो उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है। शमी चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की जगह लेने के लिए आदर्श विकल्प हैं। क्योंकि वे ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो बुमराह की अनुपस्थिति में उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं। शमी वैसे भी टीम इंडिया में जगह बना लेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इसलिए चयनकर्ता उन्हें हर हाल में चैंपियन ट्रॉफी में मौका देंगे। पिछले वनडे वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो उन्होंने 11 मैचों में 24 विकेट लिए थे। 

घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन 

Mohammad Shami
Mohammad Shami

पिछले साल सर्जरी के बाद 34 वर्षीय गेंदबाज ने नवंबर में घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया था। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए सभी नौ टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7.85 के इकोनॉमी रेट से 11 विकेट हासिल किए। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने सात में से सिर्फ तीन मैच ही खेले और मात्र तीन ही विकेट ले सके। इसके बाद शमी पैर में सूजन के कारण इस टूर्नामेंट बाहर हो गए थे। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में शमी की जगह पक्की मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर होकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, BCCI ने लिया बड़ा फैसला