By Defeating Australia Team India Becomes Number 1 In All Three Formats With Odi Ranking

ODI Rankings: भारतीय टीम ने बीती रात (22 सितंबर 2023) ऑस्ट्रेलिया को पंजाब के मोहाली में हराकर एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। हालांकि टीम इंडिया (Team India) ने यह मुकाबला केवल 5 विकेटों से जीता। लेकिन इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने वह कर दिखाया है, जो क्रिकेट के जनक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी आज तक कभी नहीं कर पाए हैं। टीम इंडिया एक बार फिर से आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में पहले नंबर पर आ चुकी है। ऐसा करके भारतीय टीम ने अपने ही एक रिकॉर्ड को दोहराया है।

पाकिस्तान को पछाड़ पहले नंबर पहुंची भारत

ऑस्ट्रेलिया को रौंदते ही टीम इंडिया ने खत्म की पाकिस्तान की बादशाहत, 11 साल बाद केएल की कप्तानी में रचा इतिहास

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की ऑडीआई सीरीज में 3-0 से मात देकर वनडे में बादशाहत हासिल की थी। एशिया कप में भी टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया। हालांकि दूसरी ओर भारतीय टीम ने उस टूर्नामेंट को अपने नाम कर 115 रेटिंग पॉइंट के साथ पाकिस्तान के बराबरी पर आ गई। लेकिन तब भी टीम इंडिया वनडे रैंकिंग (ODI Rankings) में पहले नंबर से कुछ पॉइंट की दूरी पर थी।

जो कि अब ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में हारने के बाद खत्म हो गई और टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए आईसीसी रैंकिंग के लिहाज से तीनों फॉर्मेट में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। वनडे रैंकिंग (ODI Rankings) की बात करें तो पाकिस्तान की टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है और ऑस्ट्रेलिया के रेटिंग पॉइंट अभी ओर कम हो गए हैं। वहीं इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर तथा इंग्लैंड की टीम पांचवें स्थान पर टिकी हुई हैं।

11 साल भारत ने केएल राहुल की कप्तानी में रचा ऐसा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया को रौंदते ही टीम इंडिया ने खत्म की पाकिस्तान की बादशाहत, 11 साल बाद केएल की कप्तानी में रचा इतिहास

गौरतलब है कि अब तक की प्राप्त जानकारी के हवाले से वनडे, T20 और टेस्ट फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग के अनुसार एक साथ पहला स्थान प्राप्त करने का रिकॉर्ड केवल दो ही टीमों के नाम है। जिसमें साउथ अफ्रीका ने यह कारनामा 2012 में किया। था तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने भी 2013 में तीनों फॉर्मेट में पहला स्थान पाया था। अब इसी इतिहास को भारतीय टीम ने 10 साल बाद 2023 में भी दोहरा दिया है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से भी भारत के लिए यह एक सकारात्मक आत्मविश्वास पैदा करेगा। T20 और टेस्ट की बात करें तो पिछले कुछ समय से ही भारतीय टीम इन दोनों फॉर्मेट में पहले नंबर पर हैं। T20 में टीम इंडिया के रेटिंग पॉइंट 264 है, वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड की टीम वहां 261 रेटिंग पॉइंट के साथ खड़ी है। टेस्ट में पहले नंबर पर मौजूद भारत के रेटिंग पॉइंट 118 हैं, दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया टीम के भी 118 रेटिंग पॉइंट हैं। वनडे रैंकिंग (ODI Rankings) में अब भारत के रेटिंग पॉइंट 116 हैं, तो वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के रेटिंग पॉइंट 115 ही हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO : रविंद्र जडेजा के जाल में फंसे डेविड वॉर्नर, कमजोर हाथों से खेले शॉट के चलते गवां बैठे विकेट

दिन-रात करता था रोहित शर्मा का गुणगान, फिर भी हिटमैन ने एशिया कप और वर्ल्ड कप टीम से बेइज्जत कर किया बाहर

"