Mi को प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद Cameron Green ने बताया अपनी तूफानी पारी का राज
MI को प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद Cameron green ने बताया अपनी तूफानी पारी का राज

Cameron green:मुंबई इंडियंस और हैदराबाद की टीम जब एक दूसरे से मुकाबला करने के लिए रविवार को उतरी तब इस मुकाबले पर हर किसी की नजर बनी हुई थी। मुंबई इंडियंस को अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हर हालत में हैदराबाद को हराना जरूरी था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 200 रन बना दिए। ऐसा लग रहा था जैसे मुंबई के लिए 201 रनों का लक्ष्य काफी बड़ा होगा लेकिन ग्रीन के तूफानी शतक ने इस लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया।

ग्रीन ने लगाया तूफानी शतक

&Quot;मैंने  उस से कहा कि...&Quot; Mi को प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद कैमरून ग्रीन ने बताया अपनी तूफानी पारी का राज, तो इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय 

मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। मुंबई के लिए इस जीत के हीरो साबित हुए कैमरन ग्रीन(Cameron green) जिन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में शानदार 100 रन बनाए। अपनी इस पारी में इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 8 छक्के और 8 चौके लगाए। उसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार 56 रन बनाए जिसकी तारीफ भी क्रिस ग्रीन मुकाबले के बाद करते नजर आए हैं।

कैमरन ग्रीन ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कहा

&Quot;मैंने  उस से कहा कि...&Quot; Mi को प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद कैमरून ग्रीन ने बताया अपनी तूफानी पारी का राज, तो इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय 

हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में शानदार शतक बनाने के लिए ग्रीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद ग्रीन ने कहा कि

“रोहित के साथ यह एक शानदार साझेदारी थी। वह आईपीएल में इतना अनुभवी है। दूसरे छोर पर उनकी कप्तानी ने वास्तव में मदद की। पूरा एमआई सेट-अप शानदार रहा है, वास्तव में अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। शीर्ष पर इरादे, यह तब मदद करता है जब आपके सामने ईशान और रोहित जैसे लोग हों और आपके बाद स्काई। हमारे पास पोली (पोलार्ड) भी मेरी मदद के लिए हैं। यह काफी अच्छा सेट-अप है। जब हमारे पास लगभग 20 प्राप्त करने थे, तो मैंने स्काई से इसे समाप्त करने के लिए कहा। तब हमारे पास कुछ रन बाकी थे, हम बस लाइन के ऊपर से छल करते गए।”

इस जीत के बाद मुंबई की नजर गुजरात और आरसीबी के मुकाबले पर टिक गई है। आरसीबी की हार के बाद ही मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो पाएगी।