Jasprit Bumrah : 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली सीरीज का आगाज हो जाएगा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई में जबकि दूसरा मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाना है। इस दौरान भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को लेकर इस तरह की खबरें सामने आ रही है की न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ खेली जाने वाली शृंखलाओं को देखते हुए उन्हे इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में इनकी जगह युवा तेज गेंदबाज को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है।
Jasprit Bumrah को मिल सकता है आराम
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर यह कहा जा रहा है की धाकड़ खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में आराम दिया जा सकता है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की घरेलू शृंखला खेलेगी।
उसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इन दो महत्वपूर्ण सीरीज को देखते हुए टीम प्रबंधन जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में आराम दे सकती है। इन्होंने अंतिम बार टी20 विश्व कप 2024 के बाद से ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर है।
यह भी पढ़ें : शाहीन अफरीदी से तकरार के पर शान मसूद ने तोड़ी चुप्पी, कोच जेसन गिलसपी पर भी काही बड़ी बात
इस युवा गेंदबाज को मिल सकता है टीम में मौका
जैसा की हमने आपको बताया टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में उनके जगह युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को भारतीय टीम के दल में जगह दी जा सकती है। युवा गेंदबाज को इस साल के शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली शृंखला के दौरान टीम में जगह दी गई थी।
वहीं सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में युवा गेंदबाज बुमराह को आराम दिया गया था उस समय आकाशदीप ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते कमाल का प्रदर्शन किया था,इस दौरान उन्होंने अपने पहली पारी में ही 3 विकेट लिया था। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में एक बार फिर से इन्हे मौका दिया जा सकता है इस तरह की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा ऐलान, राहुल द्रविड़ एक बार फिर बने हेडकोच, इस वजह से लिया फैसला