Rahul Dravid: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पूरे कार्यकाल के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के दिशा-निर्देश में ही खिताब अपने नाम किया था। मेगा ईवेंट के साथ-साथ टीम के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। उसके बाद से ऐसी चर्चाएं चल रही है की दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जल्द ही आईपीएल या फिर किसी अन्य टीम के कोच बन सकते है। अब यह खबरें सामने आ रही है की वह इंग्लैंड टीम के कोच बन सकते है।
क्या दुसरे देश के टीम के कोच बनेंगे Rahul Dravid?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के टीम इंडिया के हेड कोच के तौर कार्यकाल खत्म होने के बाद से इस बात की चर्चा तेज है की वह किसी अन्य आईपीएल टीम के मुख्य कोच बन सकते है। हाल ही में ही इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान इयान मॉर्गन (Eoin Morgan) ने राहुल द्रविड़ को लेकर कहा है की वह इस पद के लिए सबसे बेहतर हो सकते है। इसके अतिरिक्त उन्होंने रिकी पोंटिंग, ब्रेंडन मैकुलम, स्टीफन फ्लेमिंग का नाम भी लिया है, उनके अनुसार ये दिग्गज भी बेस्ट उम्मीदवार हो सकते है।
यह भी पढ़ें : अभिषेक संग तलाक की खबरों के बीच पहली बार ऐश्वर्या राय का रिएक्शन आया सामने, सुनकर फैंस को लगेगा झटका…
इस आईपीएल टीम ने भी किया संपर्क

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर यह कहा जा रहा है की वह अन्य टीम के कोच बन सकते है। इस दौरान पूर्व इंग्लिश कप्तान इयान मॉर्गन ने यह कहा है की राहुल द्रविड़ इंग्लैंड टीम के हेड कोच के लुए बेहतर विकल्प हो सकते है।
इस बीच यह खबरें भी सामने आई थी की राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ से एक बार फिर से टीम के हेड कोच बनने के लिए संपर्क किया है। वहीं आईपीएल की अन्य टीमों की भी नजर राहुल द्रविड़ को अपने सपोर्ट में शामिल करना चाहती है। इस तरह की खबरें तेजी से सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : रोहित के लिए खुशखबरी, ODI में श्रीलंका की 50 गुना ताकत हुई कम, ये 2 खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज से हुए बाहर