Can-Team-India-Still-Be-Out-Of-The-Race-For-The-Semi-Finals-T20-World-Cup-2024

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। ग्रुप स्टेज में अजेय रहने के बाद नीली जर्सी वाली टीम ने सुपर 8 चरण में भी अपने शुरुआती 2 मैच जीत लिए हैं। अब उनका आखिरी मैच सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से होना है। भारत इस समय सुपर 8 के अपने ग्रुप में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है। मगर इस कहानी में ट्विस्ट भी आ सकता है। आइये आपको पूरा समीकरण समझाते हैं –

सेमीफाइनल से बाहर होगा भारत?

Team India
Team India

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अगर भारत को हार मिलती है और दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को पटखनी दे देती है, तो सारा खेल रन रेट का होगा। टीम इंडिया (Team India) का रन रेट इस समय काफी अच्छा है। रोहित एंड कम्पनी का रन रेट अभी +2.425 है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया का +0.223 है। इसके अलावा अफगानिस्तान का -0.650 है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों अपने मैच बड़े अंतर से जीत जाते हैं, तो भारत को सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इन दो दिग्गज खिलाड़ियों की होगी छुट्टी, गौतम गंभीर धक्के मारकर टीम इंडिया से करेंगे बाहर

ऐसा है समीकरण

Team India
Team India

इस समय भारत के खाते में 4 अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के पास 2 – 2 अंक हैं। ऐसे में अब अगर कंगारू टीम भारत को 41 या उससे अधिक रन से हराने में सफल रही है और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से 81 रन के अंतर से मुकाबला जीत जाती है, तो दोनों का रन रेट भारत से बेहतर हो जाएगा।

हालांकि, इसकी संभावना बेहद कम है। टीम इंडिया (Team India) इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और वे अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देते हैं, तो बिना किसी परेशानी के सेमीफाइनल का टिकट कटा लेंगे।

शानदार फॉर्म में है रोहित एंड कम्पनी

Team India
Team India

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम (Team India) शानदार फॉर्म में है। उन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। ग्रुप स्टेज में रोहित की सेना ने आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को पटखनी दी थी। वहीं, कनाडा के खिलाफ उनका अंतिम मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद सुपर 8 चरण में भी भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने अफगानिस्तान और बांग्लादेश को पटखनी दी है। अब उनका सामने 24 जून, सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

यह भी पढ़ें : जब शिव के मंदिर को तोड़कर मीट की दुकान बनाना चाहती थी पाकिस्तान सरकार, फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिम

"