Virat Kohli : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं टीम के दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे है। इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 16 संस्करणों में आरसीबी की टीम एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है और आईपीएल 2024 में सीजन के पहले 5 मैचों में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से फैंस के बीच ऐसी बातें की जा रही है की विराट कोहली (Virat Kohli) अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम को छोड़ सकते है।
क्या अगले सीजन में RCB छोड़ देंगे Virat Kohli?

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कुछ प्रशंसक ऐसी संभावनाएं व्यक्त कर रहे है की आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अगले सीजन में इस टीम को छोड़कर दूसरी टीम में शामिल हो सकते है। हालांकि इसको लेकर फैंस केवल संभावना व्यक्त कर रहे है अभी तक किसी भी प्रकार की पुष्ट खबर सामने नहीं आई है। आरसीबी की टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल टाइटल नहीं जीत पाई है।
IPL 2024 में भी RCB का लचर प्रदर्शन जारी

आईपीएल 2024 के सीजन में भी टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम का खराब प्रदर्शन जारी है टीम ने अब तक खेले गए 5 मैचों में केवल एक मैच में जीत हासिल कर पाई है। मौजूद सीजन में विराट कोहली के अतिरिक्त कोई भी आरसीबी का अन्य खिलाड़ी फार्म में नजर नहीं आ रहा है। हर एक क्षेत्र में टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। जिसको देखते हुए फैंस का यह कहना है की इस बार प्लेऑफ से पहले ही आरसीबी बाहर हो सकती है।
यह भी पढ़ें ; टीम इंडिया की आन बान और शान कहे जाने वाले इन 3 गेंदबाजों ने कटाई नाक, IPL 2024 में हुए बुरी तरह फ्लॉप
3 बार फाइनल में मिल चुकी है शिकस्त

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम को आईपीएल के 16 संस्करणों में 3 बार फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है। सबसे पहले टीम आईपीएल 2009 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन डेक्कन चार्जर्स से 5 रनों से मुकाबला हार कर खिताब गवां दिया। उसके बाद 2011 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जबकि 2016 में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने फाइनल तक का सफर किया था सनराइजर्स हैदराबाद से 8 रन से हार गई।