Wtc फाइनल में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 4 खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को नहीं देंगे एक भी मौका 
WTC फाइनल में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 4 खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को नहीं देंगे एक भी मौका 

WTC 2023 : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। 7 जून से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। यह लगातार दूसरा मौका है जब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलती नजर आएगी। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। इस फाइनल में लेकिन रोहित चार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं जिन्हे संभावित 15 में चुना गया है।

उमेश यादव

Wtc फाइनल में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 4 खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को नहीं देंगे एक भी मौका 

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh yadav)को इस फाइनल के लिए संभावित 15 में चुना गया है। हाल ही में लेकिन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है। इसी वजह से यह उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा उमेश यादव को अपने प्लेइंग 11 में जगह नहीं देंगे। रोहित के पास पहले ही फास्ट गेंदबाजों की तिकड़ी मौजूद है जिसके कारण ही उमेश चाह कर भी इस फाइनल में जगह नहीं बना पाएंगे।

ईशान किशन

Ishan Kishan
Ishan Kishan

इशान किशन (Ishan kishan)को भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। इस खिलाड़ी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुना गया है लेकिन केएस भरत की मौजूदगी में शायद ही रोहित शर्मा ईशान किशन को मौका देंगे। क्योंकि टेस्ट बल्लेबाज के रूप में भरत के पास काफी प्रतिभा मौजूद है।

जयदेव उनादकट

Jaydev Unadkat
Jaydev Unadkat

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev unadkat)को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है। लेकिन रोहित शर्मा के पास पहले से ही बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज का विकल्प मौजूद है। सिराज के शानदार फार्म को देखते हुए हैं जयदेव का यह मुकाबला खेल पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।

अक्षर पटेल

Axar Patel
Axar Patel

भारतीय टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar patel) को भी रोहित शर्मा फाइनल में बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। दरअसल इंग्लैंड के मैदान में फिरकी गेंदबाजों को मदद ना के बराबर मिलती है। इसी वजह से अगर किसी एक फिरकी गेंदबाज के साथ भारत मैदान में उतरेगी तो वह रविंद्र जडेजा हो सकते हैं। इसी वजह से अक्षर पटेल को भी इस फाइनल से बाहर होना पड़ सकता है।