Test Series: टेस्ट सीरीज (Test Series) के बीच अचानक टीम के कप्तान को बाहर कर दिया गया… चोट का हवाला दिया गया, लेकिन फैसले की टाइमिंग ने सबको चौंका दिया। एक दिन पहले तक जो खिलाड़ी टीम की कमान संभाल रहा था, अब वह स्क्वॉड से ही बाहर हो गया है। ड्रेसिंग रूम में खामोशी है, लेकिन अंदरूनी हलचल साफ महसूस की जा सकती है। मैनेजमेंट के इस फैसले से फैंस भी आश्चर्यचकित हैं कि आखिर टीम में चल क्या रहा है।
Test Series के बीच छीनी गई कप्तानी!
दरअसल यदि आपको लग रहा है कि यह सब टीम इंडिया (Team India) में हुआ है-तो थोड़ा ठहरिए। ये सारा घटनाक्रम दक्षिण अफ्रीकी टीम में हुआ है, जहां कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज को जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज (Test Series) के बीच चोट के कारण बाहर कर दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) को पहले टेस्ट के दौरान ग्रोइन इंजरी हो गई। बल्लेबाजी के दौरान तीसरे दिन उन्हें जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें टेस्ट सीरीज (Test Series) से बाहर कर दिया।
यह भी पढ़ें-प्राइवेट पार्ट में घुसाई मशीन गन, चेहरे पर मल डाली पॉटी – दुबई की ‘पोर्टा पॉटी’ का काला सच आया सामने
मुथुसामी की एंट्री, मुल्डर को दी गई कमान
बोर्ड ने तेज़ी से प्रतिक्रिया देते हुए वियान मुल्डर को दूसरा टेस्ट मैच (6 जुलाई से बुलावायो में) के लिए नया कप्तान नियुक्त किया है। साथ ही सेनुरन मुथुसामी को स्क्वॉड में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है ताकि पहले टेस्ट में प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ज़्यादा मौके मिल सकें। गेंदबाजी विभाग में कोडी यूसुफ, बॉश, महाराज और मुल्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम मैनेजमेंट अब इन्हीं खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है।
पहले टेस्ट में धमाकेदार जीत, दूसरे में बदलाव की चुनौती
पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 328 रनों से रौंदा था। बल्लेबाजी में लुआंद्रे प्रिटोरियस, कॉर्बिन बॉश और मुल्डर ने शतक जड़े, जबकि गेंदबाजी में यूसुफ और बॉश ने प्रभावी भूमिका निभाई। लेकिन अब टीम को संयोजन को लेकर नई रणनीति बनानी होगी।
अब देखना होगा कि वियान मुल्डर की कप्तानी में यह बदली हुई टीम क्या पहले टेस्ट की लय को बरकरार रख पाएगी या नहीं। वहीं, केशव महाराज की वापसी को लेकर अभी कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है।
दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है:
वियान मुल्डर (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, क्वेना माफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुआंद्रे प्रिटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरेन और कोडी यूसुफ।
यह भी पढ़ें-गंभीर की बेरहमी का शिकार हुआ सीनियर खिलाड़ी, 4 अगस्त को खेल सकता है ‘फेयरवेल मैच’