Career Of These 2 Young Players Of Team India Ended With The Return Of Rohit-Virat In T20

Team India: हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम अपने वतन लौटी है। उनका अगला मिशन अब अफगानिस्तान के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतना होगा। बता दें कि भारत में इसका आयोजन होना है। इस श्रृंखला के कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान किया जा चुका था, वहीं अब इन दोनों टीमों के स्क्वॉड भी घोषित कर दिए गए हैं। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में कप्तानी का जिम्मा रहने वाला है। वहीं उनके साथ विराट कोहली (Virat Kohli) की भी टीम में वापसी हुई है। हालांकि इन दोनों के टी20 टीम में आने के साथ ही दो युवा खिलाड़ियों का करियर संकट में आ गया है।

14 महीने बाद टी20 मुकाबला खेलेंगे रोहित-विराट

Rohit Sharma - Virat Kohli
Rohit Sharma – Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। बता दें कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखकर टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि इन दोनों खिलाड़ियों की भूमिका टीम में काफी अहम है। साथ ही आपको बता दें कि ये दोनों आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में नजर आए थे। उसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने एक भी टी20 अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, जड़ चुका है 2271 रन

इन दो खिलाड़ियों का करियर संकट में आया

Team India
Team India

भारत-अफगानिस्तान 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी। पहला मैच पंजाब में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं उनके साथ विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है। हालांकि इन दोनों के आने के साथ ही टीम के अन्य दो युवा खिलाड़ियों- ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का करियर संकट में आ गया है। इन दोनों को टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसका मतलब है कि ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अब इन दोनों का करियर जल्द खत्म होने वाला है और इनका दुबारा वापसी करना नामुमकिन है।

 

IPL 2024 में आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा, अगले सीजन इस टीम के बनेंगे कप्तान

"