Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह हासिल करने का शार्टकट बन चुका है। यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह मिल जाती है। हर साल भारतीय क्रिकेट को आईपीएल से नए सितारे मिलते हैं। मगर एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जो पिछले दो साल से लगातार फ्लॉप प्रदर्शन दिखा रहा है और अब उसका करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है।
इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका
इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलते हुए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का करियर खतरे में नजर आ रहा है। गुजरात ने उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 1.9 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था। मगर वे अपनी कीमत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। खासतौर पर आईपीएल 2024 में उनका खेल बेहद निराशाजनक रहा है, जिसके बाद उनका रिटेन होना लगभग असंभव नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : सरफराज खान के सिर चढ़ी सफलता, दिलीप ट्रॉफी में हो रहे हैं लगातार फ्लॉप, तीसरी पारी में भी 16 रन बनाकर ढेर
निराशाजनक रहा है प्रदर्शन
39 साल के ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने आईपीएल 2023 में 17 मैचों में केवल 23.19 की औसत के साथ 371 रन बनाए थे। वहीं, आईपीएल 2024 में उन्होंने खेले गए 9 मैच में 15.11 की औसत के साथ महज 136 रन बनाए थे, जिसमें एक भी अर्धशतकीय पारी शामिल नहीं है। आईपीएल 2022 और 2023 में साहा का खराब प्रदर्शन टीम (Gujarat Titans) के अच्छे प्रदर्शन से छुप गयी थी, लेकिन पिछले सीजन उनके प्रदर्शन से टीम के फैंस भी काफी खफा हैं। ऐसे में साहा का रिलीज होगा लगभग तय है।
युवा खिलाड़ी पर किया जाएगा निवेश
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) अगले महीने 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) उन्हें रिटेन करने का जोखिम नहीं उठा सकती। उनके स्थान पर वे ऐसे खिलाड़ियों को चुनेंगे, जो अगले तीन साल तक लगातार खेल सकें। वहीं, ऑक्शन में भी ऋद्धिमान को खरीददार मिलना काफी मुश्किल है। इन दिनों युवा खिलाड़ी अपने राज्यों की लीग्स में जोरदार खेल दिखा रहे हैं। ऐसे में आईपीएल टीम भी इन्ही युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता देगी।