Central-Contract-Announced-During-Ipl-2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची जारी कर दी गई है, जिसमें इस बार उस खिलाड़ी को भी मौका मिला है, जिसने अब तक केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं। अनुभवी खिलाड़ियों को बरकरार रखते हुए, टीम में कुछ नए नाम जोड़े गए हैं। इस बार कुल 23 खिलाड़ियों को नई सूची में जगह दी गई है।

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह चयन किया गया है। आगामी सीजन में इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

केवल दो टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को भी मौका

Ipl 2025

दरअसल हम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच जारी जिस नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची की बात कर रहे हैं वो बीसीसीआई (BCCI) ने नहीं बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने जारी की है। सूची में पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किए गए सैम कोंस्टस ने केवल दो मैच खेला है।

हालांकि कोंस्टस आईपीएल 2025 (IPL 2025) में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

कोंस्टस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अर्धशतक भी जड़ा। अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में सैम कोंस्टस ने 114 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें-एक हफ्ते में तय हुआ IPL 2025 खेल रहे 4 खिलाड़ियों का करियर, 26 मई को करेंगे संन्यास की घोषणा

IPL 2025 में खेल रहे खिलाड़ी भी शामिल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच इस समय चरम पर है और इस लीग में खेल रहे पैट कमिंस, हेजवलुड, एडम जम्पा, हेड जैसे कई खिलाड़ी अपनी चमक बिखेर रहे हैं। एडम जम्पा, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं।

वहीं, ग्लेन मैक्सवेल और ट्रैविस हेड अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल 2025 (IPL 2025) में तहलका मचा रहे हैं। आईपीएल का यह सीजन खिलाड़ियों के लिए न सिर्फ अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए भी खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है।

इन खिलाड़ियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट

नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल इन खिलाड़ियों से आगामी क्रिकेट सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच सीए द्वारा जारी नए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर,एडम जम्पा।

यह भी पढ़ें-‘घरेलू मैदान पर….’ जीत के बाद खुशी से झूम उठे कप्तान हार्दिक पांड्या, अश्विनी कुमार को लेकर कही ये बात