चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान! गिल कप्तान, 5 विकेटकीपर्स को एक साथ मिला मौका

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 19 फरवरी से 10 मार्च के बीच होने वाला है। आपको बता दें, इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है। लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्लेयर्स की सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पड़ोसी देश भेजने से साफ इंकार कर दिया है। इन सब के बीच इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें टीम की अगुवाई शुभमन गिल करने वाले है। इसी के साथ ही टीम में 5 विकेटकीपर्स को मौका दिया गया है। तो आइए जानते है भारत की टीम के बारे में….

Champions Trophy 2025 में कप्तान होंगे गिल

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर तमाम रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभाल सकते है। क्योंकि रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी दौरे पर हैं। ऐसे में भारतीय टीम को नए कप्तान की जरूरत होगी। जिसके चलते माना जा रहा है कि भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी जा सकती है। क्योंकि बीसीसीआई उन्हें अगले कप्तान के रूप में देख रहा है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल को उपकप्तान बनाया था।

5 विकेटकीपर को मिलेगा मौका

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए कप्तान के अलावा अगर दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि टीम में एक साथ 5 विकेटकीपर्स को मौका मिल सकता है। खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन और ध्रुव जुरेल को इस टूर्नामेंट में मौका मिल सकता है। जिसमें पंत, राहुल और ईशान को मौका मिलना तय माना जा रहा है। वही संजू और ध्रुव की बात करे तो उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में वे भी टीम में जगह बना सकते हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

जय शाह की आंखों के आगे से 5 करोड़ ले गया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, भारत से लूट लिया बोरी भर पैसा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...