Champions Trophy 2025 Captain And Vice-Captain Announced

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 19 फरवरी से 10 मार्च के बीच होने वाला है। आपको बता दें, इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है। लेकिन बीसीसीआई ने अपने प्लेयर्स की सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पड़ोसी देश भेजने से साफ इंकार कर दिया है। इन सब के बीच खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान के नाम पर मोहर लग गई है। तो आइए जानते है कौन है वो दो खिलाड़ी जो संभालेंगे टीम इंडिया की कमान।

ये दो खिलाड़ी संभालेंगे टीम की कमान

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

हाल ही मैं चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। आपके बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वो 3 वनडे मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियों को लेकर काफी अहम माने जा रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी समेत इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को बतौर उप- कप्तान जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

इस खिलाड़ी के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट होगा चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर फैसला कर दिया गया है। जय शाह ने यह  साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा ही आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान होंगे। हालांकि, अभी तक टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की नहीं की है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से लेकर अब तक सभी ICC इवेंट में भारतीय की कमान संभाली है। ऐसे में अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संस्करण हिटमैन के लिए बतौर बल्लेबाज या कप्तान अच्छा साबित नहीं होता है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

IPL 2025 : मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI हुई फाइनल, पहले मैच में 3 पेसर, 2 आलराउंडर्स और 1 स्पिनर समेत 5 बल्लेबाज हुए शामिल

"