चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो चुकी है जिसके लिए 11 फरवरी को अंतिम बार जसप्रीत बुमराह को बाहर करते हुए टीम का ऐलान किया गया, लेकिन अब देखा जाए तो टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए चुने गए स्क्वाड में जो पांच स्पिनरों का चयन है, उसे लेकर सवाल उठाया है.
उनका मानना है कि बीसीसीआई को पांच स्पिनरों का चयन नहीं करना चाहिए था. यह बहुत ज्यादा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान और कोच की चैंपियंस ट्रॉफी में पांच स्पिनरों को शामिल करने की रणनीति सही होती है या फिर कार्तिक का कथन सही होता है.
Champions Trophy 2025: 5 स्पिनर को लेकर नाखुश है दिनेश कार्तिक
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में पांच स्पिनर का चयन हुआ है लेकिन दिनेश कार्तिक का मानना है कि अगर चार स्पिनर भी होते तो बेहतर होता. पाँच स्पिनर मुझे लगता है कि बहुत ज्यादा है, मेरा मानना है कि भारतीय स्क्वाड में चार स्पिनर को रहना चाहिए था. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में लाना चाहिए था.
हालांकि हर्षित राणा को मैनेजमेंट का भी सपोर्ट मिल रहा है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया है, जिस कारण उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि हर्षित राणा को टीम में शामिल करने का फैसला मैनेजमेंट के लिए कितना सही था.
ऐसा है भारत का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में 20 फरवरी से टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद टीम इंडिया को 23 फरवरी को पाकिस्तान और फिर 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.
अगर भारत को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतने होंगे तभी जाकर कप्तान रोहित शर्मा एक दशक से भी ज्यादा समय का चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सुखे को खत्म करने में कामयाब हो सकते हैं जिसके लिए भारतीय फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.