Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: आईसीसी का चाहे कोई भी टूर्नामेंट हो, भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमी महीनों से कर रहे हैं.

ये कोई पहली बार नहीं है. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर लोगों की दीवानगी ही कुछ और है, पर क्रिकेट फैंस के लिए एक और अच्छी खबर है कि इस बार भारत- पाकिस्तान के बीच एक नहीं बल्कि दो बार रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. दरअसल इस टूर्नामेंट के लिए दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

Champions Trophy 2025: दो बार भिड़ेगी भारत- पाकिस्तान

Champions Trophy 2025

भारत और पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जहां ग्रुप स्टेज में सभी टीमे अन्य तीन टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी. ऐसे में भारतीय टीम को औपचारिक रूप से 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, लेकिन दोनों ही ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की करें.

भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला सुपर संडे 23 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। तो वहीं अगर ये दोनों टीमें फाइनल में भिड़ती हैं तो ये मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच को भी दुबई ही होस्ट करेगा और इसकी टाइमिंग भी ग्रुप मैच की तरह ही होगी।

अगर ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान टॉप 2 में जगह बनाती है तो उनका सामना ग्रुप बी की टॉप 2 टीमों से होगा. ग्रुप ए में टॉप पर रहने वाली टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से टकराएगी. साथ ही ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम ग्रुप बी की टॉप टीम से भिडे़गी. अगर ग्रुप ए से पाकिस्तान और भारत टॉप-2 में जगह बनाते हैं तो इसके बाद अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में जीत हासिल करती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा.

8 टीमों के बीच है टक्कर

Champions Trophy 2025

इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) 2017 के फाइनल में भारतीय टीम का पाकिस्तान से सामना हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से मात दी थी. ऐसे में टीम इंडिया के पास अपनी हार का हिसाब बराबर करने का बेहतरीन मौका होगा.

हालांकि नतीजा जो भी हो लेकिन क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन होने वाला है, जो इस मुकाबले के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे.

Read Also: अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, ईशान-पृथ्वी-भुवनेश्वर की वापसी, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान!