Champions-Trophy-Indian-National-Anthem-Echoed-In-Lahore
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का आज चौथा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में कुछ ऐसा हो गया कि एक बार फिर से पाकिस्तान की सरेआम बेज्जती हो गई.

दरअसल मैच शुरू होने से पहले जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आई तो अचानक से स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान बज गया. राष्ट्रगान के बोल सुनकर स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए और वहां मौजूद लोगों के बीच हलचल बढ़ गई, जहां पाकिस्तान की इस एक चूक से एक बार फिर उनकी इंटरनेशनल बेज्जती होती नजर आ रही है.

Champions Trophy: फिर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती

Champions Trophy

 

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला के लिए जब दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए आई तो भारतीय राष्ट्रगान बजा दिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के काफी ज्यादा आलोचना हो रही है.

जैसे ही भारतीय राष्ट्रगान बजता है स्टेडियम में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. हालांकि पाकिस्तान अपनी इस गलती को कुछ ही सेकंड में ठीक करके दोबारा से सही टीम के लिए सही राष्ट्रगान बजाती है. हालांकि इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी की (Champions Trophy) मेजबान पाकिस्तान की काफी ज्यादा फजीहत होती नजर आ रही है.

सोशल मीडिया पर खूब बड़ा मजाक

Champions Trophy

आपको बता दें कि जब से पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है, तब से लगातार देखा जाए तो एक के बाद एक बवाल मचता नजर आ रहा है. पहले भारतीय तिरंगे को पाकिस्तान में न लगाने को लेकर बवाल मचा

जिसके बाद पाकिस्तान ने अपनी गलती सुधारी और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में हिस्सा लेने वाले भारत के तिरंगे का सम्मान करते हुए बाकी टीमों की तरह भारत का झंडा भी अपने देश में लगाया और अब पाकिस्तान की यह दूसरी गलती सामने आ चुकी है जिसके बाद मेजबान पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ रही हैं.

Read Also: Rishabh Pant ने पास किया फिटनेस टेस्ट, पाकिस्तान के खिलाफ मचाएंगे धमाल, अय्यर नहीं इस खिलाड़ी की लेंगे जगह