चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर काफी लंबे समय से भारत-पाकिस्तान में विवाद देखने को मिलता है और आखिरकार टीम इंडिया ने हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में अपने सभी मैच खेलने का फैसला लिया और इन दिनों सोशल मीडिया पर देखा जाए तो एक नया विवाद चर्चा में आ चुका है.
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में भारत का झंडा नहीं लगाने को लेकर काफी ज्यादा बवाल हो गया. कराची स्टेडियम में इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों का झंडा लगाया गया था सिवाय भारत के, जिससे भारतीय फैंस काफी गुस्से में नजर आए लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी इस गलती को सुधारने का काम किया है.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में लगाया गया भारत का झंडा
चैंपियंस ट्राफिक की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान का दौरा करने के लिए किसी भी हाल में टीम इंडिया राजी नहीं हुई. यही वजह है की हाइब्रिड मॉडल के तहत यह मुकाबला खेला जा रहा है, जहां देखा गया कि जो टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी, सिर्फ उन्हीं का झंडा कराची स्टेडियम में देखने को मिला,
‘जिसके बाद विवाद होना लाजिमी था, लेकिन अब जो सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है उसमें देखने को मिल रहा है कि कराची स्टेडियम में अन्य देशों की तरह भारत का झंडा की दिख रहा है. यानी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस विवाद को बिना आगे बढ़ाते हुए भारत का झंडा लगाकर मामला शांत कर दिया है.
क्रिकेट फैंस को है महा मुकाबला का इंतजार
आपको बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह विवाद कोई नया नहीं है. राजनीतिक मसले के कारण कई दशक से देखा जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है. बस आईसीसी टूर्नामेंट के मैंचो में दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आती है.
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में 20 फरवरी को टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी जो दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वही 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने को मिलेगा जिसके लिए क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है.