मौजूदा समय में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में मेजबान टीम का ही हाल बेहाल नजर आ रहा है. वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. नतीजा यह है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर हलचल तेज हो चुकी है.
आपको बता दें कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उनके पद पर खतरा मंडराने लगा है और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम के खराब प्रदर्शन की गाज उनपर गिर सकती हैं.
Champions Trophy के बीच मुश्किल में फंसे मोहसिन नकवी
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट बोर्ड की भी काफी ज्यादा आलोचना हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी मुश्किल में पड़ गए हैं, जिनके ऊपर अब कुर्सी गंवाने का खतरा मंडराने लगा है.
आपको बता दें कि 29 साल बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है और इसमें टीम का प्रदर्शन जितना बेहतरीन उम्मीद की गई थी, उससे कहीं गुणा ज्यादा खराब है. इससे पहले 1996 में भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, लेकिन इस बार पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का रंग नहीं जमा पाई.
5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर
मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जितने शानदार और सकारात्मक तरीके से इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, वैसा रिजल्ट मैच में देखने को नहीं मिला. अपना पहला मैच न्यूजीलैंड और फिर दूसरा मैच भारत के खिलाफ हारने के बाद अब यह टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, जहां पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) शुरू होने के मात्र 5 दिनों में ही बाहर हो गई.
इसकी वजह से टीम के फैंस काफी ज्यादा निराश हैं और खिलाड़ियों को खड़ी खोटी सुना रहे हैं. मौजूदा समय में पाकिस्तान का जो खराब प्रदर्शन है उसके लिए मोहसिन नकवी को जिम्मेदार बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि बार-बार विफलताओं के बाद उन्हें उनके पद से हटा देना चाहिए.
Read Also: W,W,W,W,W.. वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, 18 रन पर समेटी पूरी टीम, वनडे क्रिकेट को किया शर्मसार