Champions Trophy

Champions Trophy: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिन्हें उनके फैंस हिटमैन भी कहते हैं, अगर एक बार वह शानदार फार्म में आ जाए तो फिर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की वह धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं. कई दफा उन्होंने यह कारनामा भी किया है. यही वजह है कि जब रोहित एक बार क्रिज पर टिक जाए तो फिर गेंदबाजों का तो नतमस्तक होना तय है.

बहुत जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है लेकिन हम 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के उस शानदार पारी की चर्चा करने जा रहे हैं जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया.

Champions Trophy: रोहित शर्मा ने खेली आतिशी पारी

Champions Trophy

हम रोहित शर्मा के जिस पारी की बात कर रहे हैं, वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बर्मिंघम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल के दौरान देखने को मिला जहां रोहित शर्मा 129 गेंद पर 123 रन की मैच विनिंग पारी खेल कर नाबाद रहे. 95 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रोहित ने 15 चौके और एक छक्के लगाए.

इस मुकाबले में देखा जाए तो विराट कोहली भले ही अपने शतक से चूक गए लेकिन 78 गेंद पर उन्होंने भी 96 रन की नाबाद पारी खेली, जिनका शिखर धवन ने भरपूर साथ दिया और वह 34 गेंद पर 46 पर बनाने में कामयाब हुए. इन तीन बल्लेबाजों ने मिलकर बांग्लादेश की लंका लगा दी और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार तरीके से जीत हासिल हुई.

9 विकेट से जीता भारत

Champions Trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के इस मुकाबले की बात करें बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के खेल में सात विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाएं जहां भारतीय बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से इस कदर कहर मचाया की 40.01 ओवर के खेल में ही एक विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर इस लक्ष्य को हासिल किया और 59 गेंद शेष रहते हुए भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल थी.

जहां एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के फैंस उनसे इसी तरह के बल्लेबाजी की उम्मीद करेंगे क्योंकि एक दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है.

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, 11 खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुए बाहर