World Cup 2023: क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ने वाला है। चार साल बाद एक बार फिर विश्व कप (World Cup 2023) इस साल खेला जाएगा। भारत इस बड़े टूर्नामेंट की इस बार मेजबानी करने जा रहा है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों से 2011 का इतिहास एक बार फिर दोहराने की उम्मीद होगी। हालांकि इसके कार्यक्रमों में कुछ बदलाव किए जाने की उम्मीद है। दरअसल पहले भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में बदलाव होने की संभावना थी मगर अब अन्य कुछ मुकाबलों में भी बदलाव किया जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने खुद इसकी जानकारी दी है।
भारत-पाकिस्तान के अलावा अन्य मैचों में भी होगा बदलाव

आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। बता दें कि यह मैच पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था, मगर अब इस पुनर्निधारित किया जाएगा। पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इसे किसी और दिन शिफ्ट किए जाने की बात हो रही थी। हालांकि इन कयासों पर BCCI अध्यक्ष जय शाह ने विराम लगा दिया है। दरअसल इस हाई वोल्टेज मैच के अलावा विश्व कप के अन्य मुकाबलों में भी बदलाव किया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने विश्व कप आयोजित करने वाले एसोसिएशन को चिट्ठी लिखकर इन बदलावों को लागू करने की मांग की है।
बीसीसीआई ने आईसीसी को चिट्टी लिखकर की मांग

विश्व कप (World Cup 2023) के कार्यक्रमों में बदलाव किए जाने की संभावना है। दरअसल जय शाह सहित आईसीसी के तीन फुल मेंबर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को चिट्ठी है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान मैचों की तारीख में बदलाव किया जाए। दरअसल 15 को नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। जाहिर है अहमदाबाद में इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से इसे किसी और दिन शिफ्ट किए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा जिन मुकाबलों के बीच 6 दिन का गैप होगा उसे घटाकर 4,5 दिन किए जाएंगे। जय शाह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा,
“तीन सदस्यों ने कार्यक्रम में बदलाव के लिए आईसीसी को लेटर लिखा है। सिर्फ तारीख और टाइमिंग्स मे बदलाव होगा, वेन्यू नहीं बदले जाएंगे। अगर मैचों में 6 दिनों का गैप होगा, तो हम इसे घटाकर 4-5 दिन का करने की कोशिश कर रहे हैं। तीन चार दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी. बदलाव आईसीसी के परामर्श से होंगे।”