Chaos-In-Dpl-Nitish-Rana-And-Digvesh-Rathi-Got-Into-A-Fight-Shocking-Video-Surfaced

DPL: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम का माहौल उस समय गरमा गया, जब वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी आपस में भीड़ गए। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर जमकर चर्चा कर रहे हैं।

बीच मैच में भिड़े नितीश राणा और दिग्वेश राठी

Dpl
Dpl

दरअसल दिल्ली प्रीमियम लीग (DPL) के एलिमिनेटर मैच के दौरान दिग्वेश राठी गेंदबाजी कर रहे थे। अचानक उन्होंने रन-अप रोक दिया, जिससे बल्लेबाज़ी कर रहे नितीश राणा थोड़ा असहज हो गए। इसके बाद अगली गेंद पर राणा ने शानदार छक्का जड़ा और “नोटबुक सेलिब्रेशन” करके राठी को चिढ़ाया। इसी बात पर दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राणा गुस्से में सीधे राठी की ओर बढ़े, लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने बीच में आकर मामला संभाला और दोनों को अलग किया।

यह भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों का बुरा सपना बना ये 21 वर्षीय बल्लेबाज, कभी शतक तो कभी ठोक रहा है दोहरा शतक

नितीश राणा ने खेली विस्फोटक पारी

यह विवाद भले ही मैदान पर कुछ देर तक छाया रहा हो, लेकिन नितीश राणा ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने मात्र 55 गेंदों पर 134 रन की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम वेस्ट दिल्ली लायंस को जीत दिलाई और अगले दौर में पहुंचा दिया। दूसरी ओर, दिग्वेश राठी के लिए यह टूर्नामेंट (DPL) किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है। पूरे सीज़न में उन्होंने चार मैचों में 100 से ज्यादा रन लुटाए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके, जिसके चलते उन पर लगातार आलोचना हो रही है।

फैंस का क्या है मानना?

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया कि मैदान पर खिलाड़ियों की भावनाएं कैसे कभी-कभी हावी हो जाती हैं। क्रिकेट सज्जनों का खेल माना जाता है, लेकिन इस तरह की झड़पें इसे विवादों के घेरे में ला देती हैं। हालांकि, फैंस का मानना है कि राणा की शानदार पारी और आक्रामक रवैया उनकी जीत का हिस्सा था, जबकि राठी को अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

कुल मिलाकर, यह भिड़ंत दिल्ली प्रीमियम लीग (DPL) के इतिहास में एक यादगार घटना बन गई है, जिसने खिलाड़ियों के जुनून और मैदान पर बढ़ते दबाव को उजागर किया है।

यह भी पढ़ें: PCB का एक्शन प्लान! मैच फिक्सिंग पर रोक लगाने के लिए नया नियम होगा लागू

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...