IPL 2026 : आईपीएल 2026 को शुरू होने में अभी 9 महीने का समय बचा हुआ है, उसके बावजूद आगामी संस्करण को लेकर चर्चाएं बड़ी तेज है। आपको बताते चलें नवंबर-दिसंबर में आईपीएल 2026 (IPL 2026) मिनी नीलामी का आयोजन हो सकता है, इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कुछ खिलाड़ियों से जुड़ी खबरें सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार टीम मिनी नीलामी से पहले वेंकटेश अय्यर और क्विंटन डि कॉक समेत कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
वेंकटेश अय्यर-क्विंटन डि कॉक होंगे रिलीज

आईपीएल 2025 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ़ में जगह बनाने में चूक गई। अब ऐसा कहा जा रहा है की केकेआर की टीम में आगामी संस्करण में टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।
सामने आ रही है खबरों के अनुसार टीम वेंकटेश अय्यर के साथ-साथ क्विंटन डि कॉक, स्पेन्सर जॉनसन और एनरिक नॉर्टजे जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। बीते संस्करण इन खिलाड़ियों से टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी लेकिन इन खिलाड़ियों मैनेजमेंट को खूब निराश किया।
🚨NO RETENTION FOR VENKATESH IYER BEFORE IPL 2026🚨
KKR is going to release a few names like Venkatesh Iyer, De Kock,Spencer Johnson and Anrich Nortje before IPL 2026.
– RevSportz pic.twitter.com/81RxJwWLRV
— KKR Vibe (@KnightsVibe) August 16, 2025
आईपीएल 2025 में हुए थे फ्लॉप
वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डि कॉक, स्पेन्सर जॉनसन और एनरिक नॉर्टजे जैसे खिलाड़ियों का आईपीएल 2025 के दौरान प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वेंकटेश को आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में केकेआर ने 23. 75 करोड़ रुपये में खरीदा था, ये पूरे सीजन में 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बना सके।
वहीं क्विंटन डि कॉक ने 8 मैचों में 152 रन बनाएं, इस दौरान एक ही मैच में 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी, स्पेन्सर जॉनसन ने आईपीएल 2025 में 4 मैचों में 1 विकेट ही ले सके थे। एनरिक नॉर्टजे ने बीते संस्करण 2 मैचों में केकेआर का प्रतिनिधित्व किया, इस दौरान सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके। इन खिलाड़ियों को लेकर अब खबरें सामने आ रही है की अगले सीजन (IPL 2026) में रिलीज किए जा सकते है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: नंबर-3 पर तिलक वर्मा को नहीं मिला मौका, कोच गंभीर का लाडला करेगा बल्लेबाजी
इस खिलाड़ी पर भी गिर सकती है गाज
आईपीएल 2026 (IPL 2026) में केकेआर वेंकटेश अय्यर समेत चार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, ऐसी खबरें सामने आ रही है, वहीं दूसरी ओर प्रशंसकों का यह मानना है की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आगामी संस्करण में अजिंक्य रहाणे को हटाकर अन्य खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है।
ऐसा कहा जा रहा है की केकेआर टीम संजु सैमसन को ट्रेड के जरिए अपने टीम में शामिल कर टीम की कमान सौंप सकती है। हालांकि कुछ एक्स्पर्ट्स और फैंस द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है, फ्रेंचाईजी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।