Ms Dhoni:चेन्नई सुपर किंग्स को बीते मुकाबले में राजस्थान के हाथों 3 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए थे और जिसके जवाब में धोनी की शानदार पारी के बाद भी चेन्नई की टीम 172 रन ही बना सकी लेकिन इस मुकाबले में मिली हार के बाद चेन्नई के लिए ऐसी खबर सामने आई है कि महेंद्र सिंह धोनी इस मुकाबले में खुद को चोट लगा बैठे हैं जिसके कारण सभी लोग उनके ठीक होने की प्रार्थना करने लगे थे। धोनी की चोट के अलावा हाल ही में चेन्नई के दो और बड़े खिलाड़ियों की चोट के बारे में जानकारी सामने आई है।
धोनी के पहले बेन स्टोक्स भी हो चुके है चोटिल
महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बीते कुछ दिनों से लगातार यह बात कही जा रही है कि राजस्थान के खिलाफ वह अपने पैरों में चोट लगा बैठे हैं जिसकी वजह से उन्हें आराम की सख्त जरूरत है हालांकि चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग को यह उम्मीद है कि धोनी (Ms Dhoni) अगले मैच में उपलब्ध हो जाएंगे लेकिन बेन स्टोक्स को लेकर उन्होंने यह बताया है कि यह खिलाड़ी अभी ठीक होने में 1 सप्ताह से ज्यादा का समय लगाएगा। उसके अलावा हाल ही में अब दीपक चाहर की चोट के बारे में भी जानकारी सामने आ गई है।
दीपक चाहर इतने दिन तक रहेंगे टीम से बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस समय अपने कई दिग्गज खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है क्योंकि महेंद्र सिंह (Ms Dhoni) धोनी और बेन स्टोक्स के अलावा अब दीपक चाहर की चोट के बारे में भी नई अपडेट सामने आई है। दीपक चाहर राजस्थान के खिलाफ पहले ही ओवर में मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान छोड़कर चले गए थे और हाल ही में अब दीपक के बारे में जो खबर सामने आई है उसे सुनकर सीएसके के समर्थकों को बहुत बड़ा झटका लगा है। दीपक चाहर के बारे में यह जानकारी सामने आई है कि वह 1 मई तक चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबलों में मौजूद नहीं रहेंगे जिसकी वजह से अब कहीं ना कहीं चेन्नई के समर्थकों को इस बात का बड़ा झटका लगा है।