Chennai super kings:महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले मुकाबले में मिली हार के बाद एक बार फिर से जीत के रथ पर सवार हो चुकी है और पिछले दोनों ही मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो जीत हासिल की है। धोनी की यह टीम हमेशा ही लोगों के बीच चर्चा में रहती है क्योंकि कई मौकों पर सीएसके के साथ कुछ ऐसी बात भी हो चुकी है कि वह एक बार आईपीएल में बैन भी हो चुकी है और हाल ही में एक बार फिर से चेन्नई को बैन करने की मांग की जाने लगी है। आइए आपको बताते हैं किस शख्स ने इस बात के लिए आवाज उठाई है कि चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल से बैन कर देना चाहिए।
पीएमके के विधायक ने चेन्नई सुपर किंग्स को बैन करने की विधानसभा में रखी मांग

आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) के सभी समर्थक और खिलाड़ी उस समय परेशान हो गए जब इस बात की जानकारी लोगों को पता चली है कि आईपीएल में एक बार फिर से चेन्नई को बैन करने की मांग होने लगी है। इस बैन की मांग किसी और ने नहीं बल्कि पीएमके के विधायक एसपी वेंकटेश्वरण ने की है और इस बात की मांग उन्होंने विधानसभा में भी खेल अनुदान के दौरान उठाया है। यही नहीं उन्होंने तमिलनाडु सरकार से भी चेन्नई सुपर किंग्स को बैन करने की मांग की है और आइए आपको बताते हैं वह आखिर किस वजह से इस टीम के ऊपर बैन लगवाना चाहते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी की टीम को इस वजह से बैन करवाना चाहते हैं एमपीके के विधायक

विधानसभा के सत्र में जिस किसी ने भी एसपी वेंकटेश्वरण के इस बयान को सुना है कि वह तमिलनाडु सरकार से इस बारे में बात कर रहे हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) को आईपीएल से बैन कर दें तब किसी को भी यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि खुद उन्होंने बताया है कि चेन्नई के नाम की यह टीम तो है लेकिन इसमें कोई भी तमिल भाषा बोलने वाला खिलाड़ी नहीं है और इससे कहीं ना कहीं उनके युवा खिलाड़ियों के भावनाओं को ठेस पहुंचती है और इसी वजह से वह चाहते हैं कि सरकार इस टीम को आईपीएल से बैन कर दे अब देखना यह है कि एसपी वेंकटेश्वरण के इस बयान पर सरकार क्या कदम उठाती है।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: डेविड वॉर्नर ने बीच मैदान पर दिखाया अपना घमंड, ललित यादव को दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल