Cheteshwar Pujara Controversial Statement On Virat Kohli Called Him Selfish Player

Virat Kohli: भारतीय टीम का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में सफर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक चार मुकाबले खेले हैं जिनमें चारों में उन्हें जीत हासिल हुई है। बीते दिन उन्होंने बांग्लादेश को 7 विकेटों से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच के दौरान आखिर में विराट कोहली (Virat Kohli) ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा करने के साथ टीम इंडिया को जीत दिला दी। हालांकि उन्होंने अंत में अपना शतक पूरा करने के लिए कुछ गेंदों तक सिंगल नहीं लिया। उसी पर भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने उनके खिलाफ निशाना साधा है।

चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर साधा निशाना

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया। बता दें कि यह उनके वनडे करियर का 48वां शतक था। हालांकि उनकी इस पारी के बाद लोगों ने कोहली (Virat Kohli) पर काफी निशाना साधा था। दरअसल आखिर में उन्होंने अपने शतक पूरा करने के लिए अपनी पारी को धीमा कर लिया था। यही नहीं, आखिर के 26 रन उन्होंने अकेले ही बनाए थे, और दूसरे छोड़ पर खड़े केएल राहुल को स्ट्राइक नहीं दी। उसी पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने विराट को आड़े हाथों लिया है। दरअसल एक हालिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,

“मैं विराट कोहली का शतक चाहता हूं, लेकिन विश्व कप में नेट रन रेट पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। आपको जितना संभव हो खेल को जल्दी खत्म करने पर ध्यान देना चाहिए और व्यक्तिगत उपलब्धियों के बारे में नहीं सोचना चाहिए।”

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड मैच के साथ वर्ल्ड कप 2023 के इतने मैचों से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, ये धाकड़ ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस

भारत का सामना अब न्यूजीलैंड से होगा

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं। और चारों में उन्हें जीत हासिल हुई है। ऐसे में यह मैच काफी धमाकेदार होने वाला है। टीम इंडिया की अगर बात करें तो इस मैच में उनके स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नहीं खेलेंगे। दरअसल उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। इसके अलावा इस बड़े मैच में एक बार फिर भारतीय टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। गौरतलब है कि इन दोनों ने बल्ले से अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास

"