Ipl 2023: चेतेश्वर पुजारा को मिला फाइनल से पहले बड़ा तोहफा, इस टीम के बनाए गए नए कप्तान
IPL 2023: चेतेश्वर पुजारा को मिला फाइनल से पहले बड़ा तोहफा, इस टीम के बनाए गए नए कप्तान

आईपीएल के तुरंत बाद ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच द ओवल में 7 जून से खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों का अभी तक ऐलान होना बाकी है। इसी बीच इंडियन टेस्ट टीम के सबसे अहम क्रिकेटरों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से जुड़ी एक बड़ी खबर का खुलासा हुआ है। दरअसल भारतीय टीम के मजबूत बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बीच एक टीम का कप्तान नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

पुजारा अब इस टीम के बने कप्तान

Ipl 2023: चेतेश्वर पुजारा को मिला फाइनल से पहले बड़ा तोहफा, इस टीम के बनाए गए नए कप्तान

आपको बताते चलें कि क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड के काउंटी क्लब ससेक्स की तरफ से काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। ससेक्स टीम ने इस भारतीय दिग्गज क्रिकेटर को कप्तानी सौंपी है। वह काउंटी क्रिकेट के अलगे सीजन में ससेक्स टीम की कमान को संभालते हुए दिखाई देने वाले हैं। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

दरअसल चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी अपने तमाम फैंस के साथ साझा की है। चेतेश्वर पुजारा ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स टीम की कमान संभालने के लिए रोमांचित हूँ! लेट्स गो’ पुजारा के फैंस भी उनके इस नए अवतार को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

पिछले सीजन में भी उड़ाया था गर्दा

Ipl 2023: चेतेश्वर पुजारा को मिला फाइनल से पहले बड़ा तोहफा, इस टीम के बनाए गए नए कप्तान

गौरतलब है कि ससेक्स ने पिछले साल ही चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को सबसे पहली बार साइन किया था और चेतेश्वर ने उस दौरान टीम के लिए एक हजार से भी अधिक रन बनाए थे। फिर उसके बाद अक्टूबर 2022 में ससेक्स ने पुजारा से अगले सीजन के लिए भी नया करार कर लिया था। इस भारतीय क्रिकेटर ने पिछले साल काउंटी क्रिकेट में ही बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी की थी। इससे पहले पुजारा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। 34 साल के चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स की ओर से कुल 8 मैचों में 109.40 की कमाल की औसत से 1094 रन बनाए थे।

 

इसे भी पढ़ें:- राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर

सलीम दुर्रानी को खोने का दर्द झेल भी नहीं पाई टीम इंडिया में फिर पसरा मातम, 4376 रन बनाने वाले खिलाड़ी का हुआ निधन