Cheteshwar Pujara May Decide To Retire From International Cricket

भारत में बढ़ते हुए क्रिकेट के लेवल को देखते हुए बीसीसीआई भी युवा बल्लेबाजों को ज्यादा तवज्जो देने लगी है। ऐसे में पुराने और अनुभवी बल्लेबाज संन्यास लेने की कगार पर खड़े हुए हैं। जिनमें से नया नाम चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बताया जा रहा है। संभावना यह भी जताई जा रही है की टीम में सिलेक्शन नहीं होने के कारण चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बहुत ही जल्द अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है। लेकिन अब उन्हें संन्यास लेना पड़ रहा है, क्योंकि लगातार बीसीसीआई उन्हें नजर अंदाज कर रही है।

चेतेश्वर पुजारा लेंगे संन्यास

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

आपको बताते चलें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक स्टार बल्लेबाज हैं और इस समय इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे हैं। इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट में भाग ले रहे इस भारतीय बल्लेबाज को बीसीसीआई पिछले काफी समय से लगातार नजरअंदाज करती आ रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी इस बल्लेबाज को ड्रॉप कर दिया गया था। टीम में सेलेक्ट नहीं होने के कारण वे अंदर से टूट गए और संन्यास लेने की सोचने लगे हैं।

संभावना यह भी जताई जा रही कि वह जल्द ही संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। बताया यह भी जा रहा है कि सन्यास के बाद वे इंग्लैंड में ही अपना आगे का क्रिकेट जीवन जारी रखने वाले हैं। इंग्लैंड की पिचें उनको बहुत सूट कर रही है और वह वहां पर शतक तथा अर्धशतक के साथ रनों की बारिश भी कर रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) वहां की कंडीशन को समझ चुके हैं और चौके-छक्के भी जड़ते हुए दिखाई देते हैं।

चेतेश्वर पुजारा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 103 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इन मैचों की 176 पारियों में उन्होंने  7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 47.61 का रहा है। तो वही 5 ओडीआई मैच खेले चेतेश्वर पुजारा ने केवल 51 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 30 आईपीएल मैच भी खेले हैं और इस दौरान उनके नाम 390 रन हैं। उन्होंने आईसीसी के टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में कुल 19 शतक भी ठोके हैं। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर उनको नजर अंदाज करके सबसे बड़ी चोट दी थी, जिसके बाद से ही वे इंग्लैंड में ही क्रिकेट खेल रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-  IND vs IRE: बुमराह की कप्तानी में कल आयरलैंड के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग  XI, रिंकू समेत इन 3 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 6 खूंखार तेज गेंदबाजों को मौका