Cheteshwar-Pujaras-All-Time-India-Test-Xi

Cheteshwar Pujara : भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी ऑल-टाइम इंडिया टेस्ट इलेवन का ऐलान किया है। खास बात यह रही कि उन्होंने इस ड्रीम टीम में खुद को शामिल नहीं किया। पुजारा ने अपने पसंदीदा नंबर 3 के लिए महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को चुना और कहा कि इस अहम पोजिशन के लिए द्रविड़ जैसा भरोसेमंद खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में और कोई नहीं रहा।

सहवाग-गावस्कर की ओपनिंग जोड़ी

Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर को दी। उन्होंने बताया कि यह संयोजन अलग जरूर है, लेकिन दोनों खिलाड़ियों की शैली एक-दूसरे को बैलेंस करती है।

मिडिल ऑर्डर में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को चौथे और विराट कोहली को पांचवें नंबर पर जगह दी। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के मुताबिक सचिन और कोहली के चयन का आधार सिर्फ रन नहीं, बल्कि उनका समय और अनुभव भी रहा।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6,6,6..,कैरेबियाई बल्लेबाज का वनडे में असली तांडव, सिर्फ 16 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

Cheteshwar Pujara ने धोनी को सौंपी विकेटकीपिंग

छठे नंबर पर पुजारा ने वीवीएस लक्ष्मण को चुना, जो टेस्ट में कई यादगार पारियों के लिए जाने जाते हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी पुजारा ने एमएस धोनी को दी, जिनकी कप्तानी और बैटिंग दोनों को उन्होंने सराहा।

धोनी की टेस्ट क्रिकेट में ठहराव की शैली हमेशा से टीम के लिए संतुलन लेकर आई है। वह मुश्किल हालात में भी धैर्य बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं। विकेट के पीछे उनकी कुशलता और सूझबूझ इस ऑल-टाइम इलेवन का अहम हिस्सा बनती है।

बुमराह और कपिल देव को दी तेज गेंदबाज़ी की कमान

गेंदबाज़ी विभाग में पुजारा ने दो स्पिनर – अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया। वहीं तेज गेंदबाज़ी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और महान ऑलराउंडर कपिल देव पर भरोसा जताया। बुमराह को उन्होंने मौजूदा दौर का सबसे खतरनाक टेस्ट पेसर माना है।

वहीं, कपिल देव को उनकी स्विंग गेंदबाज़ी के लिए टीम में शामिल किया गया। उन्होंने भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताकर खुद को लीडर के रूप में स्थापित किया था। ऑलराउंडर के रूप में उनका योगदान टीम के संतुलन और गहराई के लिए बेहद अहम रहा है।

चेतेश्वर पुजारा की ऑल टाइम टेस्ट XI:

सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें-RCB की हार का असली गुनहगार बना वही बल्लेबाज, जिस पर कोहली को था सबसे ज़्यादा भरोसा

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...