Chris Gayle: टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को अपनी ताबड़तोड़ शतकीय पारी की मदद से भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्व भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान हिटमैन ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के जड़े और इसके साथ ही वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा (556) छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले इस रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम था, जिन्होंने अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में 553 छक्के जमाए हैं। मगर इसी बीच गेल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Chris Gayle की वीडियो हो रही है वायरल

रोहित शर्मा के द्वारा क्रिस गेल (Chris Gayle) को रिकॉर्ड ध्वस्त करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कैरेबियाई खिलाड़ी बार में महिला के साथ अश्लील डांस करता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गेल ने एक हाथ में बियर का गिलास पकड़ा हुआ है और दूसरे हाथ से एक महिला को अपनी गोद में पकड़ा है। उनके आस पास मौजूद लोग इस वाकिये का वीडियो बना रहे हैं और हूटिंग करते हुए उनका समर्थन कर रहे हैं। लोगों का उत्साह बढ़ता देख गेल भावनाओं में बह जाते हैं और सबके सामने उस महिला के साथ अश्लील डांस स्टेप करना शुरू कर देते हैं।
रोहित शर्मा के साथ की गई तुलना

क्रिस गेल (Chris Gayle) की यह वीडियो कब और किस समय की है, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती। मगर उनका यह डांस देख कोई भी समझदार व्यक्ति शर्मा जाएगा। हालांकि, कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जो गेल के इस कारनामे की तुलना रोहित शर्मा के साथ कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने गेल की यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “रोहित शर्मा, क्रिस गेल का सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तो तोड़ सकते हैं, लेकिन ऑफ़ द फील्ड वे यूनिवर्स बॉस के सामने कहीं नहीं टिकते।”
https://twitter.com/i/status/1711794820795302178
ऐसा रहा Chris Gayle का करियर

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 1999 में वनडे प्रारूप के साथ वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और अब तक उन्होंने सन्यांस की घोषणा नहीं की है। लगभग 24 साल के करियर में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 103 टेस्ट मैचों में 42.19 की औसत से 7215 रन बनाए। वहीं, 301 वनडे में उन्होंने 37.7 की एवरेज से 10480 रन बनाए हैं, जबकि 79 टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 137.51 के स्ट्राइक रेट से 1899 रन बनाए हैं। 44 साल के गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 42 शतक और 105 अर्धशतक जमाए हैं। साथ ही उनके नाम टेस्ट में 3 और वनडे में 1 दोहरा शतक भी दर्ज है।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश