IND vs PAK: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाना है और पूरी दुनिया इस महामुकाबले का इंतजार कर रही है। लेकिन फाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दो प्रमुख खिलाड़ी फाइनल से ठीक पहले चोटिल हो गए है, जिससे फैंस और हेड कोच गौतम गंभीर की चिंता बढ़ गई है। तो आइए जानते है कौन है वो दो खिलाड़ी……
IND vs PAK फाइनल से पहले चोटिल हुए 2 स्टार खिलाड़ी

दरअसल एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की खबरें सामने आई है।
सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मात्र एक ओवर फेंकने के बाद अचानक मैदान छोड़ दिया। इस घटना ने फैंस और टीम मैनेजमेंट दोनों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि टूर्नामेंट का फाइनल (IND vs PAK) नज़दीक है और वहां पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है।
यह भी पढ़ें: “ऐसा लगा जैसे कोई…” सुपर ओवर में भारत की धमाकेदार जीत, सूर्यकुमार यादव ने की खिलाड़ियों की दिल खोलकर तारीफ
गेंदबाजी कोच ने दिया अपडेट
भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने भी मैच के बाद स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा दोनों को cramp की समस्या हुई थी। हालांकि, अभिषेक अब पूरी तरह से ठीक हैं और उनकी फिटनेस को लेकर कोई परेशानी नहीं है। लेकिन हार्दिक को लेकर टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और उनकी मेडिकल जांच शनिवार को होगी। तभी यह तय हो पाएगा कि वे फाइनल (IND vs PAK) के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।
🚨 INJURY UPDATES OF TEAM INDIA 🚨
– Abhishek Sharma is fine.
– Hardik Pandya will be assessed today.Two Important players for the final. 🤞 pic.twitter.com/zeLplh11ZS
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 27, 2025
बिगड़ सकता है संतुलन
अभिषेक शर्मा इस टूर्नामेंट में भारत के लिए एक्स-फैक्टर साबित हुए हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को तेज शुरुआत दी है और साथ ही गेंदबाजी में भी उन्होंने अहम योगदान दिया है। ऐसे में उनका फिट रहना टीम इंडिया के लिए राहत की बात है। दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज और अनुभवी ऑलराउंडर हैं। उनकी गेंदबाजी टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित होती है। अगर वह फाइनल (IND vs PAK) में नहीं खेल पाते तो टीम की संतुलन बिगड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: निसंका का शतक बेकार, सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को रौंदा, फिर चला अभिषेक शर्मा का जादू