Coach-Gautam-Gambhir-Is-Preparing-To-Make-These-2-Players-Retire

Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। जिसका दूसरा मुताबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इन सब के बीच अब खबरें आ रही है कि इस श्रृंखला के खत्म होते ही दो भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दोनों खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की वजह से संन्यास का फैसला कर सकते है। तो आइए आपको बताते है, कौन है वो दो खिलाड़ी जो इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है।

इन दो खिलाड़ियों को संन्यास दिलवाने की तैयारी में Gautam Gambhir

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

1. करुण नायर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया में करीब 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर का है। करुण नायर इंग्लैड दौरे पर बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए है। वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए है। आपको बता दें, नायर इस श्रृंखला के दो मैचों की चार पारियों में लगातार फ्लॉप साबित हुए है। पहले टेस्ट की पहली पारी में 33 वर्षीय यह खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गया था।

जिसके बाद दूसरी पारी में वह महज 20 रन ही बना सकते थें। इसके बाद दूसरे टेस्ट में भी उनका बल्ला नहीं चला और इस दौरान वह महज 31 रन ही बना सके। अब अगर करुण का प्रदर्शन इसी तरह का रहता है, तो हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जल्द ही उनकी टीम इंडिया से छुट्टी कर सकते है। और ऐसे में उनके पास संन्यास लेने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता है।

यह भी पढ़ें: करुण नायर की तरह फिर से टीम इंडिया में खेलना चाहते हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने कभी ना मौका देने की खाई है कसम

2. शार्दुल ठाकुर

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का है। आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शार्दुल को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। वह बल्ले और गेंद दोनों से ही फ्लॉप साबित हुए। शार्दुल को भारत की प्लेइंग इलेवन में इसलिए शामिल किया गया था, ताकि वह बल्लेबाजी में गहराई दे सके। लेकिन बल्लेबाजी तो छोड़िए वह गेंदबाजी में भी खासा कमाल नहीं कर पाए। पहली पारी में उन्होंने महज 6 ओवर किए और 38 रन खर्च कर डाले। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

पहले टेस्ट में शार्दुल की बल्लेबाजी की बात करें तो वह दोनों ही पारियों में फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में उनके बल्ले से 1 और दूसरी पारी में 4 रन निकले। इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्हें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शायद ही उन्हें आने वाले मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह दे। ऐसे में उनके पास भी संन्यास के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है।

यह भी पढ़ें: तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के असली बॉस बन चुके हैं ये 4 सितारे, रोहित-विराट हुए साइडलाइन!