Complaint Filed In Icc Against Mohammed Rizwan For Offering Namaz

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान जब श्रीलंका की टीम और पाकिस्तान की टीम के बीच हैदराबाद में मैच खेला गया तो उस मैच में पाकिस्तान टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने अपनी टीम को मैच जीताने के बाद मैदान के बीचो-बीच नमाज पड़ी। मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के इस नमाज अदा करने के अंदाज को कई लोगों ने जहां सराया है। तो वहीं काफी सारे लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इसका विरोध किया और कुछ लोग तो उनके ऊपर केस करने तक उतारू हो गए हैं। बहरहाल, अब एक मामला सामने आया है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेटर के लिए शिकायत दर्ज करवाई गई है।

Mohammed Rizwan पर हुआ केस दर्ज

Advocate Vineet Jindal Fir On Mohammed Rizwan
Advocate Vineet Jindal Fir On Mohammed Rizwan

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) पर भारत के एक एडवोकेट विनीत जिंदल ने केस दर्ज करवाया है। इस केस को दर्ज करवाने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से शिकायत की कॉपी के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। जो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी होने लगे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर पर बीच मैदान में नमाज पढ़ने के कारण ही उनके ऊपर केस दर्ज किया है।

ट्विटर पर शिकायत की फोटो शेयर करते हुए एडवोकेट विनीत जिंदल ने लिखा कि खेल की भावना को जीवित रखते हुए, एडवोकेट विनीत जिंदल ने 6 अक्टूबर 2023 को क्रिकेट मैच के दौरान “नमाज़” की पेशकश करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammed Rizwan) के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में शिकायत दर्ज की। शिकायत की कॉपी आईसीसी एथिक्स कमेटी, बीसीसीआई और पीसीबी को भी भेजी गई है।

मैच के बाद गाजा पर भी बोले Mohammed Rizwan

Mohammed Rizwan
Mohammed Rizwan

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ भी हुए एक टी20 मुकाबले के दौरान बीच मैदान में बैठकर क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने नमाज अदा की थी। तब उनको ऐसा करता देख भारतीय फैंस भी बहुत ही नाराज हुए थे तथा उन्होंने सीधे तौर पर कहा था कि, यदि आपको अपना मजहब दिखाना है अथवा फिर नमाज अदा करनी है तो आप ये सब हरकतें कमरे के भीतर ही करिए। एक खेल को आखिर खेल की तरह ही खेलोगे तो ज्यादा बेहतर है।

वहीं अवगत करवाते चलें कि श्रीलंका के खिलाफ उस मैच में नमाज अदा करने तक मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) नहीं रुके, बल्कि इसके बाद उनको शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने इस प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब को ‘हमास’ को समर्पित कर दिया। जिसके बाद उनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहद ज्यादा ट्रोल किया गया था।

 

इसे भी पढ़ें:- “मैं इस जीत के लिए…” मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हुए इमोशनल, इस खास शख्स को दिया जीत का श्रेय

बांग्लादेश के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन की चमकी किस्मत, इस खिलाड़ी की जगह प्लेइंग इलेवन में करेंगे एंट्री