CPL 2023: बीते दिन कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) का एक और धमाकेदार मुकाबला खेला गया। गुयाना अमेजन वॉरियर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच यह मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुयाना की टीम ने 3 रनों से बाजी मार ली। बता दें कि इस मैच में टॉस जीता था गुयाना की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयान अमेजन वॉरियर्स की टीम ने अपने पूरे 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बारबाडोस की टीम 178 रन ही बना सकी।
गुयाना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

गुयाना अमेजन वॉरियर्स और बारबाडोस रॉयल्स की टीमें बीते रोज कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। सिक्का उछला और गिरा गुयाना के पक्ष में। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना सही समझा। पहले बलल्लेबाजी करने उतरी गुयाना की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उनका पहला विकेट केवल महज 9 रनों के कुल स्कोर पर गिर गया। हालांकि दूसरे छोड़ पर खड़े साईम अय्युब ने 35 गेंदों पर 58 रन ठोके। उनके अलावा शाई होप ने भी 50 रनों की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: बारिश की वजह से रिजर्व डे पर भी रद्द हुआ भारत-पाक मैच, अब एशिया कप 2023 से टीम इंडिया का बाहर निकलना हुआ तय
बारबाडोस रॉयल्स को 3 रनों से मुंह की खानी पड़ी

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) में पिछले दिनों गुयाना अमेजन वॉरियर्स द्वारा मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की भी शुरुआत काफी खराब रही। उनका स्कोर जब 39 रन था, तब उनके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। उनकी टीम की तरफ से लौरी एवन्स ने सबसे अधिक 44 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी 19 गेंदोंं पर ताबड़तोड़ 39 रन ठोके। हालांकि ये पारियां बारबाडोस रॉयल्स को मैच जिताने के लिए काफी नहीं था। अंत में उनकी पूरी टीम 178 रन ही बना सकी। इस तरह गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने इस मैच को 3 रनों के छोटे अंतर से जीत लिया।
यहां देखें वीडियो:
WOW!! What nerve from Motie! 💪#CPL23 #BRvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/m2E6Tenr58
— CPL T20 (@CPL) September 10, 2023
रिजर्व डे पर मैच जाने से टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, फ़ाइनल की रेस से बाहर होगी रोहित एंड कंपनी!